- नई दिल्ली। जापान में खेलों का महाकुंभ ओलंपिक जापान के टोक्यो में जारी है। हर भारर्तीय हर रोज वहां से मेडल की उम्मीद लगाए बैठता है। हालांकि, भारत के खिलाड़ियों द्वारा वहां अच्छा प्रदर्शन किया जा रहा है। बीते दिन रविवार को भारत को मेडल भी मिला और भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने भी ग्रेट ब्रिटेन को हराते हुए सेमिफाइनल में जगह बनाई, यह करिश्मा 41 साल बाद हुआ था। वहीं, सोमवार को भी भारत के लिए अच्छी खबर हाथ लगी, जिससे भारत के लोगों में खुशी है। अब से थोड़ी देर पहले भारतीय महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम द्वारा ऑस्ट्रेलिया की महिला हॉकी टीम को हराया गया है। भारत को 1-0 से जीत मिली। इसी के साथ टीम ओलंपिक खेलों के इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही। ऐसे में देश से ढेरों बधाइयां दी जा रही हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘पीवी सिंधु ने न केवल एक योग्य पदक जीता है, बल्कि हमने ओलंपिक में पुरुष और महिला हॉकी टीमों के ऐतिहासिक प्रयासों को भी देखा है। मुझे आशा है कि 130 करोड़ भारतीय भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत करना जारी रखेंगे क्योंकि यह अमृत महोत्सव मना रहा है।’ बता दें कि देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर 75 सप्ताह पूर्व आजादी का अमृत महोत्सव शुरू होने जा रहा है। पूरे देश में यह महोत्सव मनाया जाएगा।
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘हॉकी की हमारी दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है, उसके लिए दोनों टीमों को बधाई। पी वी सिंधु ने कांस्य पदक जीता और उससे पहले मीराबाई चानू ने पदक जीता व लवलीना ने शानदार प्रदर्शन किया। मुझे खुशी है कि भारत की बेटियों ने अब तक दो मेडल जीते हैं।’