News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

चिकित्सा की दुनिया में भारत की प्रगति सराहनीय: पीएम


  • नई दिल्ली: राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर सभी डॉक्टरों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि चिकित्सा की दुनिया में भारत की प्रगति सराहनीय है और इसने ग्रह को स्‍वस्‍थ्‍य बनाने में योगदान दिया है।

डॉक्टर्स डे प्रसिद्ध डॉक्टर और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बिधान चंद्र रॉय के सम्मान में मनाया जाता है, जिनकी जयंती 1 जुलाई को पड़ती है।

मोदी ने ट्वीट किया, “डॉक्टर्स दिवस पर, सभी डॉक्टरों को मेरी शुभकामनाएं। चिकित्सा की दुनिया में भारत की प्रगति सराहनीय है और इसने हमारे ग्रह को स्वस्‍थ्‍य बनाने में योगदान दिया है।”

उन्होंने पिछले रविवार को प्रसारित अपने ‘मन की बात’ से एक ऑडियो क्लिप भी साझा किया, जिसमें उन्होंने डॉक्टर्स डे के बारे में बात की। मोदी ने अपने रेडियो प्रसारण में कहा था, “कोरोना काल में डॉक्टरों के योगदान के लिए हम सभी आभारी हैं। हमारे डॉक्टरों ने अपनी जान की परवाह किए बिना हमारी सेवा की है। इसलिए, इस बार राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस और भी खास हो गया है।”