Latest News खेल

Tokyo Olympics 2020 Live: रैंकिंग राउंड में भारतीय पुरुष तीरंदाजों का औसत प्रदर्शन


  • आज से भारत टोक्यो ओलिंपिक में अपने अभियान की शुरुआत कर रहा है. देश की ओर इस बार 125 खिलाड़ियों का दल टोक्यो गया है जो अलग -अलग खेलों में हिस्सा लेंगे. पहले दिन भारत ने आर्चरी में हिस्सा लिया. तीरंदाजी में महिला व्यक्तिगत कैटेगरी की कमान दीपिका कुमारी के हाथ में है जो रैंकिंग राउंड में नौवें स्थान पर रहीं. इसी के आधार पर उनका ड्रॉ तय होगा. आर्चरी के व्यक्तिगत पुरुषों के रैकिंग राउंड में तरुणदीप राय, अतनु दास और प्रवीण जाधव खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और कोई भी रैंकिंग राउंड में टॉप 25 में नहीं पहुंच सका. मिक्स्ड टीम इवेंट में भी भारत को नुकसान हुआ और वह नौवें स्थान पर फिसल गई.