Latest News खेल

Tokyo Olympics Day 8 : Lovlina Borgohain ने रचा इतिहास, मेडल पक्का, Deepika Kumari का सफर समाप्त


  • टोक्यो ओलंपिक में 30 जुलाई को भारत का दूसरा पदक पक्का हो चुका है. भारत की महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने 69 किलो क्वार्टरफाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन (Nien-chin Chen) को 4-1 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. इसी के साथ भारत के खाते में एक और पदक पक्का हो चुका है. अब 4 अगस्त को लवलीना ने तुर्की की बुसानेज सुरमेनेली (Busenaz Surmeneli) के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलना है. लवलीना 69 किलो वर्ग में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बॉक्सर बनेंगी. वहीं महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) को साउथ कोरिया की सेन ऐन (San An) के हाथों 0-6 से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ दीपिका कुमारी का सफर भी समाप्त हो गया.

निशानेबाजी स्पर्धा में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहा, जब मनु भाकर (Manu Bhaker) और राही सरनोबत (Rahi Sarnobat) महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल्स में प्रवेश से चूक गई. प्रिसीजन दौर के बाद 292 स्कोर करके मनु कल छठे स्थान पर थीं, लेकिन रैपिड दौर के बाद वह शुक्रवार को कुल 582 स्कोर करके 15वें स्थान पर रहीं. रैपिड दौर में उनका स्कोर 290 रहा.

तीरंदाजी: दीपिका कुमारी vs सेनिया पेरोवा (रूसी ओलंपिक समिति), महिला व्यक्तिगत प्री क्वॉर्टर फाइनल मैच , सुबह 6.00 बजे

एथलेटिक्स:
अविनाश साबले, पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज, पहला राउंड हीट 2, सुबह 6.17 बजे
एमपी जाबीर, पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़, पहला राउंड हीट 5, सुबह 8.45 बजे
दुती चंद, महिलाओं की 100 मीटर, पहला राउंड हीट, सुबह 8.45 बजे
मिश्रित चार X 400 मीटर रिले दौड़, पहला राउंड हीट 2, दोपहर 4.42 बजे

बैडमिंटन: पीवी सिंधु vs अकाने यामागुची (जापान), महिला एकल क्वॉर्टरफाइनल, दोपहर 1.15 बजे

मुक्केबाजी:

सिमरनजीत कौर vs सुदापोर्न सीसोंदी (थाईलैंड), महिला 60 किलो अंतिम 16 ,सुबह 8.18 बजे
लवलीना बोरगोहेन vs निएन चिन चेन (चीनी ताइपे), महिला 69 किलो क्वार्टरफाइनल, सुबह 8.48 बजे

घुड़सवारी:फौवाद मिर्जा, दोपहर 2.00 बजे से

गोल्फ: अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने, पुरुषों का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले, सुबह 4.00 बजे से

हॉकी:

भारत vs आयरलैंड , महिला पूल ए मैच, सुबह 8.15 बजे से
भारत vs जापान, पुरुष पूल ए मैच, दोपहर तीन बजे से

सेलिंग:

केसी गणपति और वरुण ठक्कर, पुरुषों की स्किफ
नेत्रा कुमानन, महिलाओं की लेजर रेडियल रेस
विष्णु सरवनन , पुरुषों की लेजर रेस

निशानेबाजी:

राही सरनोबत और मनु भाकर, महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वॉलीफिकेशन रैपिड, सुबह 5.30 बजे.