Latest News खेल

Tokyo Olympics से पहले कुश्ती में भारत को मिले विश्व चैंपियन


  1. पूरी दुनिया की नजर टोक्यो ओलिंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) पर जमी हुई हैं, जिसका उद्घाटन 23 जुलाई को होना है. पांच साल तक इंतजार करने के बाद दुनिया का सबसे बड़े खेल आयोजन एक बार फिर शुरू हो रहा है. भारत के लिए भी ये ओलिंपिक खास होने जा रहे हैं, क्योंकि इस बार भारत ने अपना अब तक का सबसे बड़ा दल भेजा है. साथ ही उम्मीदें भी कई ज्यादा हैं क्योंकि दावेदार पहले के मुकाबले अधिक हैं. कई खेलों में पदकों की उम्मीद है, जिनमें कुश्ती भी एक है. इसमें बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट जैसे दिग्गज हैं. इससे पहले कि ये दोनों और अन्य धुरंधर कुछ करिश्मा करें, भारत के लिए कुश्ती की मैट से ही अच्छी खबर आई है. हालांकि, ये टोक्यो से अलग है, लेकिन उतनी ही अहम है. भारत के युवा पहलवान अमन गूलिया (Aman Gulia) और सागर जगलान (Sagar Jaglan) ने विश्व कैडेट चैंपियनशिप (World Cadet Championship 2021) में स्वर्ण पदक जीत लिया है.

हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में चल रही विश्व कैडेट चैंपियनशिप का दूसरा दिन भारत के लिए अच्छा साबित हुआ, जहां भारत के 4 पदक पक्के हो गए. अमन और सागर ने जहां अपने-अपने भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता, तो वहीं दो अन्य पहलवानों, साहिल और जसकरण सिंह ने भी अपने-अपने मुकाबलों में एक-एक पदक पक्का कर ही लिया.

अमन ने गंवाए सिर्फ 3 पॉइंट

भारत को पहला स्वर्ण पदक अमन ने दिलाया. 48 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में अमन ने अमेरिका के पहलवान ल्यूक जोसेफ लिलेडाहल को 5-2 से हराकर भारत का गोल्ड मेडल का खाता खोला. अमन ने टूर्नामेंट में दबदबा बनाते हुए खिताब के सफर तक सिर्फ तीन अंक गंवाए. अमेरिकी खिलाड़ी अमन से अधिक लंबा था और उनकी पहुंच दूर तक थी लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने लगातार हमले बोलकर विरोधी को पस्त कर दिया. वहीं कुछ देर बाद भारत को दूसरी सफलता 80 किलोग्राम वर्ग में सागर की तरफ से मिली. उन्होंने जेम्स मॉकलर राउले को 4-0 से शिकस्त देकर दूसरा गोल्ड दिलाया.