News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Tripura : कांग्रेस ने 17 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, सुदीप रॉय बर्मन समेत इन्हें दिया टिकट


अगरतला, । कांग्रेस ने आगामी त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 17 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने सुदीप रॉय बर्मन को भी टिकट दिया है। सुदीप रॉय बर्मन त्रिपुरा की राजधानी अगरतला से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

कांग्रेस ने 17 उम्मीदवारों को दिया टिकट

बता दें कि कांग्रेस ने जिन 17 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। उनमें सुदीप रॉय बर्मन, प्रसांता सेन चौधरी, सिस्ता मोहन दास, आशीष कुमारा साहा, गोपाल राय, केशव सरकार, राज कुमार सरकार, सुसांता चक्रवर्ती, अशोक देवबर्मा, अशोक कुमार बैध्या, टिटन पाल, प्रंजीत रॉय, रूबी गोप, दीबा चंद्रा, सत्यबन दास, बिराजीत सिन्हा और चयन भट्टाचार्यजी को टिकट दिया है।

कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

इससे पहले त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपने 40 सदस्यीय स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी। इस लिस्ट में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सांसद राहुल गांधी, महासचिव प्रियांका गांधी, प्रदेश प्रभारी अजय कुमार, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल, अधीर रंजन चौधरी, मुकुल वासनिक, हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, सुदीप रॉय बर्मन, अब्दुल खालिक, सचिन पायलट, मोहम्मद अजहरुद्दीन, अरविंदर सिंह लवली, दीपा दास मुंशी, विजेंद्र सिंह, बी.वी.श्रीनिवास, नेट्टा डिसूजा समेत 22 अन्य नेताओं को शामिल किया गया है।

16 फरवरी को होगी त्रिपुरा में वोटिंग

चुनाव आयोग के शेड्यूल के मुताबिक, 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा के लिए 16 फरवरी को वोटिंग होगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 जनवरी है। कागजात और संबंधित दस्तावेजों की जांच अगले दिन की जाएगी। वहीं, नाम वापसी की अंतिम तिथि 2 फरवरी है और मतगणना 2 मार्च को होगी।