नई दिल्ली, । चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज तुषारदेश पांडे ने सोमवार यानी 12 जून 2023 को अपने जीवन की नई पारी की शुरुआत की है। तुषारदेश पांडे ने अपनी गर्लफ्रेंड और बचपन की दोस्त नाभा गद्दमवार से सगाई कर ली है। उनकी तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। बता दें कि तुषारदेश पांडे की शादी में उनके साथी खिलाड़ी शिवम दुबे भी पहुंचे थे।
CSK के स्टार Tushar Deshpande ने अपनी बचपन की दोस्त संग की सगाई
दरअसल, 28 साल की उम्र में तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) ने अपने जिंदगी की नई पारी की शुरुआत की है। आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद तुषार ने अपनी बचपन की दोस्त से सगाई कर ली। सोशल मीडिया पर तस्वीरे शेयर करते हुए तुषार ने लिखा कि अपनी बचपन की दोस्त से सगाई कर ली है।
तुषार आईपीएल 2023 में पहले इंपैक्ट प्लेयर सब्सट्यूट बने। पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ वह कुछ कमाल करने में नाकाम रहे थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और सीजन के शुरुआती तीसरे हफ्ते में ही पर्पल कैप पर कब्जा किया।
हाल ही में उन्होंने अपनी मंगेतर नाभा गद्दमवार के साथ जिंदगी की नई पारी का आगाज कर लिया है। उनकी सगाई में ऑलराउंडर शिवम दूबे गए थे। दुबे अपनी वाइफ अंजुम खान के साथ दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर दुबे की तस्वीरें लोगों का ध्यान खींच रही है।
आईपीएल 2023 में तुषार देशपांडे ने लिए CSK के लिए सबसे ज्यादा विकेट
बता दें कि तुषारदेश पांडे आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 16 मैचों में 26.86 की औसत से 21 विकेट हासिल किए। उन्हें सीएसके ने महज 20 लाख रुपये में अपने खेमे में शामिल किया था।
अगर बात करें उनके आईपीएल करियर की तो उन्होंने अब तक कुल 23 मैच खेले हैं, जिसमें 32.76 की औसत से 25 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने 10.13 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं।