Latest News अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

Twitter की टक्कर में ट्रंप ने लॉन्च किया Truth Social, यहां जानें पूरी डिटेल


नई दिल्ली, । Truth Social App: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नया सोशल मीडिया प्लेटफॉरम Truth Social को लॉन्च कर दिया गया है, जिससे आज रात तक रोलआउट किया जा सकता है. यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मार्च तक पूरी तरह से ऑपरेशनल हो जाएगा। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीटर प्रोफाइल पिछले एक साल बैन है। Twitter के साथ ही फेसुबर और YouTube पर भी डोनाल्ड ट्रंप को 6 जनवरी 2021 को बैन कर दिया गया है। ट्वीटर से बैन होने से पहले डोनाल्ड ट्रंप के 89 मिलियन फॉलोवर हैं।

कैसा होगा Truth Social

ट्रंप के सोशल मीडिया ऐप को App Store पर लिस्ट कर दिया गया है। ऐप स्टोर के स्क्रीनशॉट के मुताबिक Truth Social दिखने में बिल्कुल ट्वीटर की तरह है। ट्रंप की तरफ से यह दूसरा प्रयास है, इससे पहले मई में ब्लॉग शुरू किया गया था, जिसे एक माह के भीतर ही डाउन कर दिया गया था। Truth Social ऐप को Trump Media ने विकसित किया था।

क्या होगा खास