Post Views:
964
नई दिल्ली, । नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की अंतरराष्ट्रीय शाखा एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) ने जानकारी दी कि BHIM यूपीआई अब पूरे यूएई में NEOPAY टर्मिनलों पर लाइव है। यह पहल संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा करने वाले लाखों भारतीयों को NEOPAY का इस्तेमाल करने वाली दुकानों और मर्चेंट स्टोर पर BHIM UPI से सुरक्षित तथा आसानी से भुगतान करने में सक्षम बनाएगी। बता दें कि NIPL और मशरेक बैंक की भुगतान सहायक कंपनी NEOPAY ने पिछले साल UAE में एक्सेप्टेंस इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए पार्टनरशिप की थी।