Latest News अन्तर्राष्ट्रीय मनोरंजन

UAE का गोल्डन वीजा पाने वाले पहले एक्टर बनें Sanjay Dutt,


  • मुंबई। बॉलीवुड के बाबा यानी संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने हाल ही में कोरोना को मात दी है। जिसके बाद अब एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस के साथ एक और खुशखबरी साझा की है। दरअसल, संजू बाबा को संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई का गोल्डन वीजा मिल गया है और इसे पाने वाले संजय पहले बॉलीवुड एक्टर बन गए हैं।

बुधवार को संजय दत्त ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी दो तस्वीर पोस्ट की। साथ ही यूएई प्रशासन का आभार जताते हुए लिखा,’जनरल डायरेक्ट्रेट ऑफ रेजिडेंसी एंड फॉरेनर्स अफेयर्स (जीडीआरएफए) के मेजर जनरल मोहम्मद अल मारी और डायरेक्टर जनरल की मौजूदगी में गोल्डन वीजा पाकर गर्व महसूस कर रहा हूं। इस सम्मान के लिए यूएई सरकार का भी शुक्रिया। सपोर्ट करने के लिए फ्लाई दुबई के सीओओ हमाद अबदुल्ला का भी धन्यवाद।’

बता दें कि, पहले यूएई का गोल्डन वीजा सिर्फ बिजनसमैन और इन्वेस्‍टर्स को दिया जाता था। लेकिन बाद में इसके नियमों में बदलाव किया गया और अब ये वीजा पीएचडी डिग्री धारक, डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, वैज्ञानिकों, आविष्कारक, आर्टिस्ट और आंत्रप्रन्योर्स को भी दिया जाने लगा है। वहीं, यूएई का गोल्डन वीजा पाने वाले संजय दत्त पहले एक्टर बने हैं। गोल्डन वीजा होल्डर 10 साल तक यूएई में रह सकता है। वहीं, संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘केजीएफ 2’ (KGF 2) और शमशेरा (Shamshera) जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।