Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

UAE ने काबुल में भेजा अनाज और चिकित्सा सामग्री से भरा विमान


  • अफगानिस्तान में खाद्य भंडार तेजी से खत्म हो रही है. तालिबान सरकार को लोगों के लिए अनाज मुहैया कराना बड़ी चुनौती बन गई है. इस बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) चीन ने अफगानिस्तान में मदद का हाथ बढ़ाया है. चीन संयुक्त अरब अमीरात अफगानिस्तान में अनाज दवाइयों की सप्लाई कर रहे हैं. चीन अफगानिस्तान को 310 लाख डॉलर की मदद कर रहा है. वहीं यूएई ने मानवीय आधार पर अफगानिस्तान की मदद का फैसला लिया है. तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की ओर से भेजा गया अनाज दवाई काबुल में उतरा है.

प्रवक्ता मुजाहिद ने बताया कि यूएई द्वारा दिया गया लगभग 30 टन भोजन चिकित्सा आपूर्ति से भरा एक विमान बुधवार सुबह अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में उतरा.

चीन ने भी मदद का बढ़ाया हाथ

इधर चीन ने भी तालिबान सरकार को मदद देने का ऐलान किया है. चीन की विदेश मंत्री वांग यी ने बताया कि चीन अफगानिस्तान को 200 मिलियन यूआन (31 मिलियन अमेरिकी डॉलर)की मदद के तहत अनाज, सर्दी के सामान, कोरोना के टीके जरूरत की दवाएं देगा.