मिली जानकारी के अनुसार कन्हैयालाल दर्जी की हत्या के बाद हत्यारे मोहम्मद गौस और रियाज बाइक के जरिए सापेटिया में एसके इंजीनियर्स नामक फैक्ट्री पर पहुंचे तथा वहां बैठकर उन्होने वीडियो बनाया और वायरल किया। यहीं उन्होंने हत्या में उपयोग लिए हथियार रखे थे। जिसके बाद वह राजसमंद के भीम कस्बे में पकड़े गए। एनआईए और एसआईटी की टीम भीम में ही उनसे पूछताछ कर रही थी। जहां पता चला कि उन्होंने उदयपुर के सापेटिया की फैक्ट्री में बैठकर वीडियो वायरल किए जाने की बात कही थी। जिसके बाद एनआईए और एसआइटी की टीम दोनों हत्यारों को लेकर सापेटिया आई और एसके इंजीनियर्स के यहां छापेमारी की कार्रवाई की। वहां से हत्या में लिए हथियारों के अलावा अन्य हथियार भी बरामद हुए। पता चला है कि यह फैक्ट्री शोएब मलिक की है, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
एनआइए दिल्ली लेकर जाएगी हत्यारों को
एनआईए गुरुवार को हत्यारों से पूछताछ कर कोर्ट में पेश करेगी। इसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर दिल्ली ले जा सकती है।
रथ यात्रा पर आज होगा निर्णय
उदयपुर में एक जुलाई को भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकाली जानी है। इसकी तैयारियां प्रशासन ने पहले ही कर ली थी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश एमएन ने कहा कि सब ठीक रहा तो रथयात्रा का आयोजन करवाएंगे
थानाधिकारी भी सस्पेंड
उदयपुर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने धानमंडी थाने के एएसआई भंवरलाल के बाद थानाधिकारी को भी सस्पेंड कर दिया है। आरोप है कि कन्हैयालाल की शिकायत पर धानमंडी थाना पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की और उसके चलते यह घटनाक्रम हुआ।
ढाबे में तोड़फोड़
कन्हैयालाल की हत्या के विरोध के चलते उग्र लोगों ने गुरुवार को गोवर्धनविलास क्षेत्र नेशनल हाईवे 8 स्थित एक ढाबे पर तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तोड़फोड़ करने वालों पर डंडा फटकारते हुए उन्हें भगाया। अभी तक तोड़फोड़ में हुए नुकसान का आंकलन नहीं किया गया है। ना ही मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने जनता से अपील की है कि वह शांति बनाए रखें।
हत्यारे जहां किराए के कमरे में रहते, वह मकान भी सील
कन्हैयालाल के हत्यारे किशनपोल कच्ची बस्ती में किराए के मकान में रहा करते थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ के साथ पहुंची पुलिस टीम ने उनके मकान मालिक उमर और टीलू भाई से पूछताछ की और उन हिस्सों को सील कर दिया, जहां वह किराए पर रहा करते थे। बताया गया कि गत 12 जून को ही मोहम्मद गौस किराए पर रहने आया और उसने बताया कि वह बैल्डिंग का काम करता है। उसकी पत्नी के कहने पर उसने पांच हजार पांच सौ रुपए महीने में किराए पर मकान दिया था। पुलिस ने छह घंटे से अधिक हिरासत में लेने के बाद दोनों मकान मालिकों को रिहा कर दिया। मोहम्मद गौस के तेरह साल का बेटा तथा 11 साल की बेटी है। उसका कहना है कि उसे पता नहीं था कि उसका पति ऐसा कदम उठाएगा। इधर, मकान मालिकों का कहना है कि वह भी उनके इस आचरण से हतप्रभ हैं। इधर, हत्यारे रियाज की पत्नी अपने बच्चे के साथ घटनाक्रम के बाद लापता है।
सर्व समाज नेे निकाली रैली, पुलिस पर पथराव के बाद लाठीचार्ज
कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में गुरुवार को सर्व समाज की ओर से मौन जुलूस निकाला गया। जुलूस में हजारों लोग शामिल हुए। कलक्ट्रेट से लौटते समय दिल्लीगेट चौराहे पर कुछ युवकों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ा। पथराव किस पर किया यह पुलिस नहीं बता रही है।
गुजरात की बसें राजस्थान नहीं आएंगी
गुजरात ने डूंगरपुर जिले के रतनपुर बॉर्डर से राजस्थान में आने वाली गुजरात रोडवेज की बसों को गुजरात के आखिरी बस स्टैंड शामलाजी में रोक दिया है। इसके बाद सभी यात्रियों को शामलाजी से राजस्थान आने वाली दूसरी बसों से अपने घरों या कामकाज वाली जगह पर जाना पड़ा। गुजरात रोडवेज की सभी बसें अगले आदेशों तक राजस्थान में नहीं आएंगी। वहीं गुजरात रोडवेज की जितनी बसें राजस्थान में हैं, उनको भी वापस बुलाने का निर्णय गुजरात रोडवेज प्रबंधन ने लिया है।