लंदन, । ब्रिटेन के नॉटिंघम में मंगलवार को सिलसिलेवार हमलों में तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक भारतीय मूल की नाबालिग लड़की भी शामिल थी। वह नॉटिंघम विश्वविद्यालय की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि वह अपने दोस्त के साथ परीक्षा देकर लौट रही थी, तभी ये हमला हुआ।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बता दें कि इस हमले के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि घटनाक्रम पर उनकी नजर है। स्थानीय पुलिस ने इसे गंभीर घटना बताया है। यह अनिश्चित है कि जिन तीन अलग-अलग घटनाओं को पुलिस एक साथ मिलाकर देख रही है, उनका आतंकवाद से कोई संबंध है या नहीं। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह दो लोग एक सड़क पर मृत पाये गये, जबकि तीसरा दूसरी सड़क पर मृत मिला।
वहीं, तीसरी घटना में शामिल एक कार ने तीन लोगों को कुचलने की कोशिश की। उन तीनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना को लेकर पीएम सुनक ने ट्वीट किया
मैं नॉटिंघम में स्तब्धकारी घटना पर जवाबी कार्रवाई करने को लेकर पुलिस एवं आपात सेवाओं को धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे घटना की सारी जानकारी दी जा रही है।”
पुलिस ने लोगों से सूचना देने का किया आग्रह
उन्होंने कहा कि पुलिस को अपना काम करने के लिए वक्त दिया जाना चाहिए। उन्होंने घायलों तथा उनके प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। पुलिस ने कहा कि जिसके पास भी इन घटनाओं की सूचना हो, वे आगे आकर हमें इसकी जानकारी दें। चश्मदीदों ने इसे चाकूबाजी की घटना बताया है।
नॉटिंघम पुलिस के मुख्य कांस्टेबल केट मिनेल ने कहा कि यह भयावह एवं दुखद घटना है, जिसमें तीन लोगों की जान चली गयी। हमारा मानना है कि तीनों घटनाएं आपस में जुड़ी हैं और एक व्यक्ति हमारी हिरासत में है। यह जांच अभी शुरुआती चरण में है और जांच अधिकारी सबूत जुटा रही है।