News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय लखनऊ

Breaking News Today : कर्नाटक के उडुपी में हिजाब पहनकर पीयूसी परीक्षा देने आई छात्राओं को रोका गया, लौटीं वापस


नई दिल्ली, दो दिवसीय भारत दौरे पर आए ब्रिटिश पीएम बोरिस जानसन का आज दूसरा दिन है। जानसन की आज पीएम मोदी से वार्ता चल रही है और दोनो देशों में कई एहम समझौते होने की संभावना है। बता दें कि कल जानसन सबसे पहले गुजरात पहुंचे थे जहां उन्होंने साबरमती आश्रम में चरखा भी चलाया था। इसी के साथ वह साबरमती आश्रम जाने वाले पहले ब्रिटिश पीएम बन गए हैं।
दूसरी ओर जम्मू के सुंजवां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। इस मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकी ढेर हो गए हैं। वहीं एक जवान भी हमने खो दिया है जबकि पांच जवान घायल हुए हैं।

  • धर्म संसद मामलाः सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस के हलफनामे पर असंतोष जताया

     

    दिल्ली धर्म संसद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस द्वारा दायर हलफनामे पर असंतोष व्यक्त किया है। बता दें कि हलफनामें में कहा गया था कि पिछले साल दिसंबर में दिल्ली धर्म संसद में कोई अभद्र भाषा का उपयोग नहीं हुआ था। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से दो हफ्ते के अंदर बेहतर हलफनामा दाखिल करने को कहा है।

  • लालू यादव को बड़ी राहत, चारा घोटाले में मिली जमानत

     

    चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में झारखंड हाईकोर्ट से राजद प्रमुख लालू यादव को जमानत मिल गई है। उन्हें स्वास्थ्य समस्या को देखते हुए जमानत दी गई है। लालू अब 1 लाख रुपये की जमानत राशि और 10 लाख रुपये जुर्माना जमा करने के बाद रिहा हो पाएंगे।

  • कर्नाटक में हिजाब पहनकर परीक्षा देने की नहीं मिली अनुमति

     

    कर्नाटक ने उडुपी में आज हिजाब के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रही दो छात्रों ने कथित तौर पर हिजाब पहनकर परीक्षा देने की अनुमति नहीं मिलने के बाद पीयूसी परीक्षा केंद्र छोड़ने का फैसला किया है। बता दें कि इन छात्रों को परीक्षा केंद्र के अंदर आने की अनुमति नहीं दी गई थी।

  • तिहाड़ जेल में 15 कैदी चोटिल पाए गए

     

    दिल्ली के तिहाड़ जेल में कैदियों में लड़ाई होने की आशंका जताई गई है। जानकारी के अनुसार 15 कैदी चोटिल पाए गए हैं। इनमें से ज्यादातर को हल्की चोटें आई हैं। जेल के अधिकारियों के अनुसार मामले को लेकर जांच चल रही है।

  • नवाब मलिक को दोहरा झटका, न्यायिक हिरासत 6 मई तक बढ़ी

     

    मनी लान्ड्रिंग मामले में विशेष PMLA अदालत ने एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत 6 मई तक बढ़ा दी है। बता दें कि आज ही मलिक को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है, कोर्ट ने तत्काल रिहाई की याचिका खारिज कर दी है।

  • पीएम मोदी और जानसन के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता शुरू

     

    पीएम मोदी और ब्रिटिश पीएम बोरिस जानसन में वार्ता की शुरुआत हो गई है। दोनों नेताओं के बीच हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता चल रही है।

     


  • म्मू में सुसाइड जैकेट पहन आत्मघाती हमला करने आए थे आतंकी

     

    जम्मू में मारे गए आतंकियों के बारे में अहम खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार यह आतंकी पाकिस्तान से आए थे और इन्हें जैश-ए-मोहम्मद ने प्रशिक्षित किया था। दोनो आतंकी आत्मघाती हमलावर थे और दोनो ने सुसाइड जैकेट पहन रखी थी।

     


  • दिल्ली में ब्लू लाइन मैट्रो के ट्रैक पर आया यात्री, रोकी गई सेवाएं

     

    दिल्ली में आज तिलक नगर मैट्रों में ट्रैक पर एक यात्री के कारण ब्लू लाइन सेवाओं को कुछ देर के लिए रोक दिया गया। तिलक नगर से करोल बाग तक सेवाओं को रोका गया।

     


  • हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी से मिले जानसन

     

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुकालात की। दोनों नेता आज द्विपक्षीय मुद्दों पर वार्ता करने वाले हैं।

     


  • गुवाहाटी नगर निकाय चुनाव में सुस्त वोटिंग

     

    गुवाहाटी नगर निकाय चुनाव में आज काफी सुस्त वोटिंग देखने को मिल रही है। असम राज्य चुनाव आयोग के अनुसार सुबह 10 बजे तक केवल 12% मतदान दर्ज किया गया है। बता दें कि यहां 60 वार्डों में से 57 वार्ड़ों के लिए वोटिंग हो रही है।

     


  • एस जयशंकर ने बोरिस जानसन से की मुलाकात

     

    दिल्ली में विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर ने भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आए ब्रिटिश पीएम बोरिस जानसन से मुलाकात की है। विदेश मंत्री ने बताया कि बैठक के दौरान विस्तारित साझेदारी और भारत-यूके रोडमैप 2030 को लागू करने पर चर्चा की गई।

     


  • केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को राहत

     

    बाम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र पुलिस को निर्देश दिया कि वह अगले 2 सप्ताह तक केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई न करे। बता दें कि कोर्ट ने यह निर्देश राणे द्वारा धुले जिले में सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए दर्ज प्राथमिकी के संबंध में दिया है।

  • कर्नाटक में न्यायिक हिरासत में बंद छात्र पीयूसी परीक्षा देने गया

     

    कर्नाटक में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने के आरोप में न्यायिक हिरासत में बंद छात्र अभिषेक आज पीयूसी परीक्षा देने पहुंचा है। पुलिस द्वारा परीक्षा के लिए आरोपी को हुबली के डा आरबी पाटिल महेश पीयू कॉलेज लाया गया है।

  • दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में चली AK-47

     

    दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में एक बार फिर गोली चलने का मामला सामने आया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कोर्ट में तैनात पुलिसकर्मियों ने फायरिंग की थी। हालांकि घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।


  • नवाब मलिक को सुप्रीम कोर्ट से झटका

     

    सुप्रीम कोर्ट ने आज महाराष्ट्र के मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक को झटका दिया है। शीर्ष न्यायालय ने बाम्बे हाई कोर्ट के एक आदेश के खिलाफ मलिक द्वारा दायर एक याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया है। बता दें कि हाई कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच की जा रही मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में तत्काल रिहाई की मांग करने वाले उनके अंतरिम आवेदन को खारिज कर दिया था।

  • शशिकला से पूछताछ करने उनके आवास पहुंची पुलिस

     

    चेन्नई में आज 2017 कोडनाड एस्टेट हत्या और डकैती मामले की जांच कर रही विशेष टीम वीके शशिकला के आवास पर पूछताछ के लिए पहुंची है।

     


  • अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यभार संभाला

     

    चंडीगढ़ में आज अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। वहीं भारत भूषण आशु ने पीपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है।

  • भारत बायोटेक से 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीन के लिए मांगा गया डाटा

     

    ड्रग कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया (डीसीजीआइ) की विषय विशेषज्ञ समिति (एसइसी) ने भारत बायोटेक को अपने कोरोना वैक्सीन (Covaxin) पर अतिरिक्त डेटा देने के लिए कहा है। यह आंकड़े 2-12 साल की उम्र के बच्चों के लिए जुटाए जा रहे हैं।

  • यूपी पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर दबोचा

     

    उत्तर प्रदेश में पुलिस और एक हिस्ट्रीशीटर में मुठभेड़ की घटना सामने आई है। पुलिस ने अनुज नाम के इस हिस्ट्रीशीटर को दबोच लिया है, जानकारी के अनुसार यह आज किसी घटना को अंजाम देने आया था। आरोपी के पास से 315 बोर का एक तमंचा मिला है।

  • मारीशस के प्रधानमंत्री ने आनंदीबेन पटेल से की मुलाकात

     

    मारीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ वाराणसी में मुलाकात की।

     

  • Jahangirpuri Violence: दिल्ली पुलिस ने पश्चिम बंगाल में आरोपियों के परिजनों से की पूछताछ

     

    दिल्ली पुलिस की एक टीम ने गुरुवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri Violence) मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में रहने वाले आरोपी के रिश्तेदारों से पूछताछ की है। दिल्ली पुलिस क्राइम बंच एएसआई सुरेश कुमार सहित दिल्ली पुलिस की तीन सदस्यीय टीम महिसदल थाना क्षेत्र में आरोपी असलम के घर गई थी जहां उन्होंने उसकी मां से पूछताछ की।

  • मुंबई में ड्रग तस्करी के आरोप में नाइजीरियाई व्यक्ति गिरफ्तार

     

    मुम्बई पुलिस ने एक नाइजीरियाई ड्रग पेडलर को मलाड के मालवानी इलाके से एक करोड़ रुपये के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने प्लास्टिक के पांच बैग बरामद किए हैं, जिनमें 750 ग्राम एमडीएमए दवाएं मिलीं है। इन दवाओं की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.12 करोड़ रुपये है।

  • जानसन को दिया गया गार्ड आफ आनर

     

    राष्ट्रपति भवन में ब्रिटिश पीएम बोरिस जानसन के स्वागत के बाद उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया है।

  • जानसन ने राज घाट पर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

     

    ब्रिटेन के पीएम बोरिस जानसन ने राज घाट पर पुष्पांजलि अर्पित की और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

  • जम्मू में हुए हमले के पीछे ‘फिदायीन’ हमलावर होने की आशंका

     

    जम्मू में अभी आतंकियों के साथ सेना की मुठभेड़ जारी है। अब तक 2 आतंकवादी मारे गए हैं, वहीं हमलावरों से 2 एके-47 राइफल, हथियार और गोला-बारूद, सैटेलाइट फोन और कुछ दस्तावेज बरामद किए गए हैं। जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह के अनुसार इस हमले के पीछे फिदायीन हमलावर होने की आशंका है।

     

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जानसन का किया स्वागत

     

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति भवन में ब्रिटेन के पीएम बोरिस जानसन की अगवानी की। आज दोनों नेता द्विपक्षीय मुद्दों पर वार्ता भी करने वाले हैं।

    कोरोना मामलों में फिर हुआ इजाफा

     

    देश में एक बार फिर कोरोना के नए मामलों की रफ्तार तेज हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में 2451 नए कोरोना मामले मिले हैं। वहीं इस दौरान 1589 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं और 54 लोगों ने जान गंवाई है। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें।

  • सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा, मारियोपोल में रूसी सेना ने बनाई सामूहिक कब्रें

     

    यूक्रेन में रूस के हमले जारी है, वहीं आज सैटेलाइट तस्वीरों से यह खुलासा हुआ है कि मारियोपोल के पास सामूहिक कब्रें बनाई गईं हैं। स्थानीय यूक्रेनी अधिकारी के अनुसार रूस ने अत्याचारों को छिपाने के प्रयास में 9,000 यूक्रेनी नागरिकों को दफनाने का काम किया है।

  • छत्तीसगढ़ में एक कार में लगी आग, पूरा परिवार जिंदा जला

     

    छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक दुर्घटना के बाद एक कार में आग लगने से एक पूरे परिवार की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार 3 बच्चों सहित पांच सदस्य इस घटना में जिंदा जल गए हैं।

  • दिल्ली में आज बारिश की संभावना, गिरेगा तापमान

     

    दिल्ली में आज हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, इसी के साथ तापमान में भी गिरावट हो सकती है। मौसम विभाग अगले 12 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है और न्यूनतम तापमान आज 24 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।

  • मोदी के साथ बैठक से पहले जानसन ने किया ट्वीट

     

    पीएम मोदी के साथ बैठक से पहले यूके के पीएम बोरिस जानसन का बयान सामने आया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “जलवायु परिवर्तन से लेकर ऊर्जा सुरक्षा से लेकर रक्षा तक, हमारे लोकतंत्रों की साझेदारी महत्वपूर्ण है क्योंकि दुनिया निरंकुश देशों से बढ़ते खतरों का सामना कर रही है।”

  • गुवाहाटी नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू

     

    गुवाहाटी में आज नगर निकाय चुनाव के 60 वार्डों में से 57 वार्ड़ों के लिए मतदान शुरू हो गए हैं। इस बार 197 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। बता दें कि तीन वार्डों के उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं।

  • चीन में मिले 2,119 नए कोरोना केस

     

    चीन में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, चीनी में पिछले 24 घंटों में 2,119 स्थानीय रूप से प्रसारित कोरोना के मामले मिले हैं, जिनमें से 1,931 शंघाई में से है।

  • हैदराबाद में दो ड्रग तस्करों को 20 साल कैद की सजा

     

    तेलंगाना के हैदराबाद में दो ड्रग पेडलर्स को व्यावसायिक मात्रा में कैनबिस (गांजा) रखने, परिवहन करने के लिए 20 साल की कैद की सजा सुनाई गई है। आरोपी मोहम्मद अमीन और रामेश्वर को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने 21 जनवरी, 2020 को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया था।

  • रूस के खिलाफ युद्ध अपराध की जांच हुई तेज

    रूसी सैनिकों पर युद्ध अपराध के आरोपों की जांच के लिए यूक्रेन में प्रयास तेज हो गए हैं। जांच के लिए शवों को वापस निकाला जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार जांचकर्ताओं ने कीव के आसपास के क्षेत्र में 1,000 से अधिक नागरिकों के शव को निकाला है, जिनमें से कुछ के हाथ बंधे और कुछ पर बंदूक की गोली के घाव हैं।
  • सीआइएसएफ जवानों की बस पर आतंकियों ने किया हमला

     

    जम्मू के चड्ढा कैंप के पास सुबह सीआइएसएफ के 15 जवानों को ड्यूटी पर ले जा रही बस पर आतंकियों द्वारा हमला करने की बात सामने आई है। सीआइएसएफ ने आतंकी हमले को टालने के लिए जवाबी कार्रवाई की जिससे आतंकियों को भागने पर मजबूर होना पड़ा।

  • जहांगीरपुरी में बढ़ाई गई सुरक्षा बल की तैनाती

     

    दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा के बाद से इलाके में माहौल खराब न हो इसके लिए पुलिस ने कड़े इंतजाम कर रखे हैं। वहीं इलाके में सुरक्षा बल की तैनाती और बढ़ा दी गई है।

  • अब बदायूं और बिजनौर स्टेट हाईवे पर अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

     

    उत्तर प्रदेश में आज बदायूं और बिजनौर स्टेट हाईवे पर किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चल गया है। वहां के एसडीएम अभिनव गोपाल ने कहा कि सरकार के आदेशानुसार काम किया जा रहा है और 15 दिन पहले ही नोटिस दिया गया था जिसके बाद ये कार्रवाई हुई है।

  • 6 करोड़ से ज्यादा सदस्य चुनेंगे कांग्रेस अध्यक्ष

     

    कांग्रेस पार्टी संगठनात्मक चुनाव के लिए इस बार पूरी तरह तैयार है और इसके लिए छह करोड़ से अधिक कांग्रेस सदस्यों ने अपना नामांकन कराया है। कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि पार्टी ने अपना सदस्यता अभियान पूरा कर लिया है, जिसमें लगभग 6 करोड़ सदस्य नामांकित थे।

     


  • जम्मू में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़

     

    जम्मू के सुंजवां इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी ढेर कर दिए गए हैं। इस बीच हमारा एक जवान भी हमने खो दिया है, वहीं पांच जवान घायल हो गए हैं।