Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

UK Election : ब्रिटेन की संसद में भारतीय मूल के सांसदों का बोलबाला, 29 उम्मीदवारों ने जीता चुनाव


नई दिल्ली। । ब्रिटेन में गुरुवार को हुए चुनाव में लेबर पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल कर 14 वर्ष बाद सत्ता में वापसी की है। 650 सीटों पर हुए चुनाव में लेबर पार्टी को 412 सीटों पर जीत मिली है। वहीं, कंजरवेटिव पार्टी को सिर्फ 121 सीटें मिली। ब्रिटेन में बहुमत का आंकड़ा 326 है।

कंजरवेटिव के 7 भारतीय मूल के उम्मीदवारों ने मारी बाजी

इस चुनाव में भारतीय मूल के 29 सांसदों की जीत मिली। ब्रिटेन की पिछली संसद में भी भारतीय मूल के 29 सांसद थे। लेबर पार्टी के 19 भारतीय सांसद चुनकर हाउस ऑफ कॉमंस जाएंगे। वहीं, कंजरवेटिव पार्टी से 7 भारतीय मूल के उम्मीदवारों ने चुनाव में जीत हासिल की है।  लिबरल डेमोक्रेट्स से ब्रिटिश-भारतीय 1 सांसद और भारतीय मूल के 2 उम्मीदवार निर्दलीय ने चुनाव में बाजी मारी है।

लेबर पार्टी में भारतीय मूल सांसदों की लिस्ट

संसदीय सीट उम्मीदवार
फेल्थम और हेस्टन सीमा मल्होत्रा
वॉल्सॉल और ब्लॉक्सविच वैलेरी वाज
विगन लिसा नंदी
स्टॉकपोर्ट नवेंदु मिश्रा
नॉटिंघम ईस्ट नाडिया विटकोम
स्लौघा तनमनजीत      सिंह ढेसी
बर्मिंघम एजबेस्टन प्रीत कौर गिल

लेबर पार्टी के 19 भारतीय मूल के सांसदों में से 12 सांसद पहली बार चुनाव जीतकर आए।

नए 12 सांसदों की लिस्ट

डेरेबी साउथ बैगी शंकर
स्मेथविक गुरिंदर सिंह जोसन
हडर्सफील्ड हरप्रीत उप्पल
इल्फोर्ड साउथ जस अठवाल
Loughborough जीवन संधेर
Vale of Glamorgan कनिष्का नारायण
साउथहॉल किरिथ एंटविस्टल
साउथैंपटन सतवीर कौर
Hampton North East सुरीना ब्रैकेनब्रिज
Wolverhampton West वरिंदर जस्स
एशफोर्ड सीट: सोजन जोसेह
Dudley सीट सोनिया कुमार

कंजरवेटिव पार्टी से जीतने वाले भारतीय मूल के उम्मीदवार

रिचमंड और नॉर्थलेटन ऋषि सुनक
साउथ वेस्ट हर्टफोर्डशायर गगन मोहिन्द्रा
लीसेस्टर ईस्ट शिवानी राजा
फारेहम और वाटरलूविल सुएला ब्रेवरमैन
विथम प्रीति पटेल
ईस्ट सुर्रेय क्लेयर कॉटिन्हो
सोलिहुल और शर्ली सीट नील शास्त्री हर्स्ट

लिबरल डेमोक्रेट्स पार्टी के भारतीय मूल के उम्मीदवार

निर्दलीय उम्मीदवार

लीसेस्टर साउथ शॉकट एडम
ड्यूस्बरी और बैटली इकबाल मोहम्मद