Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Ukraine-Russia conflict: रुसी सेना द्वारा डोनबास के सबसे बड़े शहर सीविरोडोनेस्क पर कब्जे के बाद यूक्रेन ने लगभग 20% क्षेत्र को लिया वापस


सीविरोडोनेस्क, । यूक्रेन और रूस युद्ध को करीब तीन महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। पूर्वी यूक्रेन के शहरों में रूस और यूक्रेन की सेनाओं के बीच भीषण लड़ाई छिड़ी हुई है। यूक्रेन की सेना ने डोनबास के सबसे बड़े और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण शहर सीविरोडोनेस्क में रूसी सेना के घुसने की सूचना दी थी। शनिवार की लड़ाई के दौरान, यूक्रेन ने सिविएरोडोनेट्सक शहर का एक हिस्सा वापस ले लिया, जो पूर्वी डोनबास क्षेत्र को लेने के लिए रूसी आक्रमण द्वारा कब्जा किया था। लुहान्स्क के पूर्वी क्षेत्र के प्रमुख ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन की सेना ने रूस के साथ लड़ाई के दौरान सीविरोडोनेस्क शहर में कब्जे किये हुए लगभग 20% क्षेत्र वापस ले लिया है।
जेलेंस्‍की ने कही यह बात 
यूक्रेनी सेना अब अमेरिका और ब्रिटेन से मिलने वाले राकेट सिस्टम व अन्य बड़े हथियारों का इंतजार कर रही है। ये राकेट सिस्टम 80 किलोमीटर की दूरी तक मार करने में सक्षम हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि रूसी सेना इलाकों को पूरी तरह से बर्बाद कर उन पर कब्जा कर रही है। इससे नागरिकों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। बाकी शहरों में हुई तबाही के लिए भी रूसी सेना जिम्मेदार है।
मेलिटोपोल, खेरसान और मारीपोल शहरों पर कब्जा