Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Ukraine Russia War: क्रीमिया में फिर से विस्‍फोट, खूब गोले-बारूद उड़ाए गए, दो लोग जख्‍मी


कीव, यूक्रेन (Ukraine) पर 24 फरवरी को रूस (Russia) के विशेष सैन्‍य अभियान शुरू होने के बाद से हमलों का सिलसिला जारी है। इस बार आग लगने की घटना रूस द्वारा हथियाए गए क्रीमिया से सामने आई है। एक स्‍थानीय अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यहां आग उस जगह लगाई गई है जहां गोले-बारूद रखे हुए थे। इस हादसे में दो लोग जख्‍मी हो गए हैं।

हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है। अभी कुछ दिन पहले ही क्रीमिया (Crimea) के रूसी एयरबेस कई भीषण हमले हुए जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है।

मंगलवार सुबह की है घटना

रूसी मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह-सुबह क्रीमिया के झंकोइ जिले के मायस्‍कोय गांव में धमाके की आवाजें सुनाई दीं और काले धुएं के गुब्‍बार देखे गए।

रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि जिस जगह आग लगी है वहां रूसी सेना की किसी एक इकाई से संबंधित हैं जहां गोला-बारूद वगैरह अस्‍थायी रूप से रखा गया है।

रूसी रक्षा मंत्रालय ने यह भी कहा, गोला-बारूद गोदाम में आग लगने की वजह से सब कुछ जलकर खाक हो गया है। इस बात का पता अभी नहीं चल पाया है कि आग लगने की वजह क्‍या रही होगी।

दो हुए घायल

क्रीमिया के क्षेत्रीय नेता सर्गेई अक्स्योनोव ने बताया कि इस घटना में दो लोग जख्‍मी हुए हैं। इन्‍हें स्‍थानीय निवासी वहां से किसी तरह से निकालकर ले गए क्‍योंकि धमाके एक के बाद एक हो रहे थे।

मालूम हो कि यूक्रेन की तरफ से अभी तक हमले की जिम्‍मेदारी नहीं ली गई है।

पिछले हफ्ते भी हुआ था हमला

पिछले हफ्ते रूसी कब्जे वाला क्रीमिया के साकी एयरबेस पर हमला किया गया था। इस यूक्रेनी हमले में रूस के आठ लड़ाकू विमान नष्ट हो जाने की खबर है। रूस ने इन विमानों को युद्ध से पहले तैनात किया था। साकी एयरबेस पर रूस के Su-30M लड़ाकू विमान, Su-24 और Il-76 ट्रांसपोर्टर जैसे विमान खड़े थे।

इन विमानों के जरिए ही रूस ब्लैक सी और क्रीमिया से सटे इलाकों की निगरानी कर रहा था। इधर, रूसी सेना ने इस सैन्‍य कार्रवाई के पीछे पश्चिमी देशों की भूमिका बताई है। रूस हमले की जांच में जुटा हुआ है।