Latest News उत्तराखण्ड राष्ट्रीय

UKSSSC Paper Leak: हाकम व शिक्षक तनुज का करीबी नौगांव से गिरफ्तार


देहरादून:  यूकेएसएसएससी का स्नातक स्तर का पेपर लीक करने के मामले में एसटीएफ (STF) ने हाकम सिंह रावत व शिक्षक तनुज के करीबी अंकित रमोला को उत्तरकाशी के नौगांव से गिरफ्तार किया है।

अब तक हो चुकी है 19 लोगों की गिरफ्तारी

अंकित को एसटीएफ की टीम ने बुधवार शाम को ही हिरासत में ले लिया था। लंबी पूछताछ के बाद गुरुवार को उसकी गिरफ्तारी हुई। पेपर लीक मामले में एसटीएफ की ओर से यह 19वीं गिरफ्तारी है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार आरोपित हाकम सिंह रावत के कहने पर अंकित ने कुछ छात्रों को विभिन्न स्थानों से लेकर पूर्व गिरफ्तार टीचर तनुज शर्मा के घर ले जाने की पुष्टि हुई है।

अंकित रमोला को किया गिरफ्तार

अंकित रमोला की तलाश में एसटीएफ टीम उत्तरकाशी नौगांव भेजी गई, जहां से अंकित रमोला को पूछताछ के लिए एसटीएफ कार्यालय लाया गया था, जहां पूछताछ करने के बाद साक्ष्य की पुष्टि होने पर अंकित रमोला को उक्त मुकदमे में गिरफ्तार किया गया।

अनुचित साधन प्रयोग करने वाले खुद आएं सामने

एसएसपी ने सभी ऐसे अभियार्थिओ को आगाह किया है कि जिन लोगों ने अनुचित साधनों का प्रयोग कर एग्जाम को क्लियर किया है वो खुद सामने आकर बयान दर्ज कराएं अन्यथा जल्दी ही उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।