संयुक्त राष्ट्र, । भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पड़ोसी पाकिस्तान पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि पूरा विश्व जानता है कि वर्ष 2008 के मुंबई, वर्ष 2016 के पठानकोट व वर्ष 2019 के पुलवामा आतंकी हमलों के साजिशकर्ता कहां से आए थे। यह बेहद दुखद है कि इन कायराना हरकतों के साजिशकर्ता पाकिस्तान के संरक्षण और आतिथ्य सत्कार का आनंद ले रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के काउंसलर राजेश परिहार ने सोमवार को कहा कि ठीक तीन साल पहले 14 फरवरी, 2019 को 40 बहादुर भारतीय सुरक्षाकर्मी पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के कायराना आतंकी हमले में बलिदान हो गए थे।
परिहार ने दक्षिण व दक्षिण-पूर्व एशिया के सदस्य देशों के साथ आतंकवाद रोधी समिति के कार्यकारी निदेशालय (सीटीईडी) के काम पर खुली चर्चा के दौरान भारत का राष्ट्रीय वक्तव्य देते हुए कहा, ‘दुनिया मुंबई, पठानकोट व पुलवामा आतंकी हमले की भयावहता देख चुकी है। हम सभी जानते हैं कि इनके हमलावर कहां से आए थे।’ उन्होंने पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा, ‘यह दुखद है कि इन हमलों के पीडि़तों को अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है। इनके हमलावर, मददगार, व धन उपलब्ध कराने वाले अब भी आजाद घूम रहे हैं।’