Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली

UNGA की बैठक से पहले तिरुमूर्ति ने कहा- भारत विकासशील दुनिया की महत्वपूर्ण आवाज


  • संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि अब भारत विकासशील दुनिया की महत्वपूर्ण आवाज है. वहीं उन्होंने कहा कि यूएनजीए में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का दुनिया के नेताओं में सबसे ज्यादा इंतजार है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए संयुक्त सामूहिक प्रयास पर जोर देने के लिए भारत सबसे आगे है. टी एस तिरुमुर्ति ने पीएम नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को यूएनजीएस की 76वीं बैठक से पहले यह बात कही है. तिरुमूर्ति ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा दुनिया के सामने आने वाले कुछ मुख्य मुद्दों भारत में हमारे लिए महत्वपूर्ण चिंता संबंधी मुद्दों को संबोधित किया है, जिसमें घरेलू मोर्चे पर हमारी कुछ उपलब्धियां भी शामिल हैं. मोटे तौर पर यह वही है जो मुझे लगता है कि UNGA की पृष्ठभूमि होगी.

कोविड महामारी से लड़ने में भारत सबसे आगे रहा

उन्होंने कहा कि भारत COVID महामारी से लड़ने में सबसे आगे रहा है. हम वैक्सीन इक्विटी सुनिश्चित करने के लिए की गई कई पहलों को सुदृढ़ करेंगे विकासशील देशों के लिए टीकों की पहुंच उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे, जिन्हें वैक्सीन वितरण के दायरे में नहीं लाया गया है. उन्होंने कहा कि COVID-19 महामारी इसके मानवीय प्रभाव के अलावा अन्य मुद्दे जैसे वैश्विक आर्थिक मंदी विकास के लिए वित्तपोषण, आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रहे संघर्ष, अफगानिस्तान में विकास शामिल होंगे.