Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Uniparts India IPO में पैसा लगाने का आखिरी दिन,


नई दिल्ली, । इंजीनियरिंग सिस्टम और सॉल्यूशन बनाने वाली कंपनी यूनिपार्ट्स इंडिया के आईपीओ में पैसा लगाने का शुक्रवार को आखिरी दिन है। अब तक यूनिपार्ट्स इंडिया के आईपीओ को निवेशकों की ओर से ठीकठाक रिस्पांस मिलता नजर आ रहा है। गुरुवार तक आईपीओ दो गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ 30 नवंबर को आम निवेशकों के लिए खुला था।

 

OFS है Uniparts India का IPO

कंपनी की योजना आईपीओ के जरिए 836 करोड़ रुपये जुटाने की है। कंपनी की ओर से आईपीओ का प्राइस बैंड 548-577 रुपये तय किया गया है। ये पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल (OFS) है। इसका मतलब यह है कि इस आईपीओ में शेयर निवेशकों और मौजूदा प्रवर्तकों की ओर से बेचे जा रहे हैं।

आईपीओ के ड्राफ्ट के मुताबिक बात करें, तो 1.44 करोड़ से अधिक शेयर प्रवर्तकों और मौजूदा निवेशकों द्वारा बेचे जा रहे हैं। आईपीओ में शेयर बेचने वाले प्रमोटर्स में करण सोनी 2018 सीजी-एनजी नेवादा ट्रस्ट, मेहर सोनी 2018 सीजी-एनजी नेवादा ट्रस्ट, और पामेला सोनी का नाम शामिल हैं। वहीं, इस आईपीओ के जरिए अशोका इंवेस्टमेंट होल्डिंग्स एंड अंबादेवी मॉरीशस होल्डिंग 93 लाख शेयर बेचकर कंपनी से बाहर निकल रहे हैं।

 

Uniparts India IPO की लिस्टिंग

आईपीओ के शेड्यूल के मुताबिक, यूनिपार्ट्स इंडिया के शेयर के अलॉटमेंट की संभावित तारीख 7 दिसंबर है, जबकि ये शेयर 12 दिसंबर को दोनों एक्सचेंजों एनएसई और बीएसई पर 12 दिसंबर को लिस्ट हो सकता है।

Uniparts India की प्रोफाइल

यूनिपार्ट्स इंडिया की स्थापना 26 सितंबर,1994 को हुई थी। यह इंजीनियरिंग सिस्टम और सॉल्यूशन बनाने वाली एक वैश्विक विनिर्माण कंपनी है। कंपनी का कारोबार 25 से अधिक देशों में फैला हुआ है। यूनिपार्ट्स इंडिया कृषि और निर्माण, खनन और आफ्टरमार्केट क्षेत्रों में ऑफ-हाइवे बाजार के लिए सिस्टम और कंपोनेंट्स बनाने वाली एक लीडिंग कंपनी है।

jagran