Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

Unnao: अब आपस में ही भिड़ा उन्नाव पीड़िता का परिवार,


लखनऊ: उन्नाव जिले के असोहा क्षेत्र में पिछले हफ्ते दो मृत लड़कियों के परिवार में अब घमासान छिड़ गया है। दरअसल यह घमासान परिवार को सरकार की तरफ से मिलने वाली सहायता राशि को लेकर छिड़ा हुआ है। परिवार के लोग अपने- अपने लिए अलग से सहायता राशि की मांग करने लगे हैं। इसके लिए मृतका की मां से लेकर उसके बाबा तक अपने- अपने लिए सहायता राशि मांग रहे हैं। खबर की मानें तो आर्थिक राशि को लेकर परिवार में घमासान छिड़ा हुआ है और एक-दूसरे को मारने-मरने की धमकी दी जा चुकी है।

बाबा और मां की मांग

दरअसल, सरकार की तरफ से उन्नाव की मृतक पीड़िताओं के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद दी गई है। यह राशि मृतका के पिता को अधिकारियों द्वारा पांच लाख रुपये के चैक के रूप में दी गई है। अब मृतका के बाबा ने किया उन्होंने ही लड़की को पाल-पोषकर बड़ा किया और वह उन्हीं के पास रहती थी लिहाजा आर्थिक मदद की आधी राशि उनके खाते में डाली जाए। वहीं मृतका की मां ने डीएम को खत लिखकर पति को नशेड़ी बताया है और आर्थिक सहायता राशि खुद के खाते में भेजने की मांग की है।

मृतका की मां के आरोप

मृतका की मां ने आरोप लगाया है कि उसके पति को नशे की लत है और उसकी मानसिक हालत भी ठीक नहीं है। मां ने डीएम को लिखे शिकायती पत्र में कहा है कि आर्थिक मदद मिलने के बाद पति दूसरे घर में रहने लगा है और परिवार से उसने नाता तोड़ लिया है। मां ने कहा है कि चार बेटों के अलावा एक बेटी तथा बहू की जिम्मेदारी भी उसके कांधों पर है लिहाजा पति को मिली आर्थिक मदद को उसके खाते में ट्रांसफर किया जाए तांकि उसे मदद मिल सके।