News TOP STORIES उत्तर प्रदेश गाजीपुर गोरखपुर राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी

UP:पूर्व कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान भाजपा में हुए शामिल घोषी से लोकसभा चुनाव लड़ने के कयास


 नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल, शिक्षा, चिकित्सा, अपराध, बिजनेस, सोशल मीडिया पर वायरल टिप्पणियां, मानसून की जानकारी, रेलवे, यूपी के सभी जिलों की छोटी-बड़ी खबरें आपको इस ब्लॉग में मिलेंगी…

1:49:50 PM

पूर्व कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान भाजपा में शामिल

Dara Singh Chauhan Joins BJP: पिछड़े समाज के बड़े नेताओं में शुमार प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और घोसी के सपा विधायक दारा सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। सोमवार को उन्होंने लखनऊ में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और ब्रजेश पाठक के समक्ष भाजपा ज्वाइन की। सपा से इस्तीफा देने के बाद उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी।

1:46:56 PM

ट्रैक्टर की टक्कर से कांवड़िए की मौत

फिरोजाबाद : जिले के गांव बहलोलपुर निवासी 22 वर्षीय कावड़ियां मीतेश कुमार की कासगंज में ट्रैक्टर की टक्कर से सुबह मृत्यु हो गई। वह रविवार को तीन लोगों के साथ डाक कावड़ लेने गया था। बाइक पर तीन लोग सवार थे। कासगंज निकलते ही ट्रैक्टर से टकरा गए। पुलिस घायल को कासगंज के हॉस्पिटल ले गई ,जहां डॉक्टर ने मीतेश को मृत घोषित कर दिया।

1:35:32 PM

तीन घंटे से ललितपुर-बीना मार्ग रहा बाधित

Vande Bharat Express Fire: सुबह 7 बजे से भोपाल की तरफ जाने वाली सर्दन एक्सप्रेस, दादर अमृतसर एक्सप्रेस तीन घंटे से मोहसा और करोंदा स्टेशन पर खड़ी हैं। जिससे यात्री काफी परेशान हो रहे हैं।

1:34:39 PM

भोपाल से निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में बीना स्टेशन के पास लगी आग

भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से निजामुद्दीन की ओर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) के कोच में बीना स्टेशन के पास आग लगने से हड़कंप मचा हुआ है।

आज सुबह रानी कमलापति से हजरत निजामुद्दीन के लिए रवाना हुई वंदे भारत ट्रेन के C 14 कोच में लगी आग। ये हादसा बीना से पहले कुरवई में हुआ। कोच में लगी बैटरी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। मामला भोपाल मण्डल का है।

12:14:40 PM

ड्यूटी पर तैनात दारोगा को ने ट्रक ने मारी टक्कर; मौत

पडरौना कोतवाली के बंधूछपरा गांव के समीप खड्डा-पडरौना मार्ग पर सोमवार की सुबह आठ बजे ट्रक के ठोकर से पडरौना कोतवाली में तैनात दारोगा 53 वर्षीय आनंद शंकर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। गोरखपुर मेडिकल कालेज ले जाते समय मृत्यु हो गई। वह जौनपुर जिले के जलालपुर थाने के चितईपुर गांव के रहने वाले थे। बाइक से गश्त पर निकले थे। पत्नी व इकलौता पुत्र साथ रहते हैं। हेलमेट पहने हुए थे, दुर्घटना बाद चालक फरार हो गया।

12:05:15 PM

फिरोजाबाद में कांवड़ियों के बीच मारपीट, दो घायल

फिरोजाबाद, । जसराना थाना क्षेत्र के ग्राम बनवारा के निकट सुबह छह बजे जसराना के गांव नगला बबूल और जसवंत नगर के कुछ कावड़ियों के बीच मारपीट हो गई। घटना की वजह एक-दूसरे से आगे निकलना रहा। घटना में दो कांवड़ियां घायल हो गए घायलों को पुलिस ने अस्पताल भिजवाया।

12:04:18 PM

मैनपुरी सड़क हादसे में फिरोजाबाद के सब्जी विक्रेता की मौत, पुत्र-पुत्री घायल

मैनपुरी, । दन्नाहार क्षेत्र में सैनिक स्कूल के पास जा रही बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस घटना में फिरोजाबाद निवासी सब्जी विक्रेता की मृत्यु हो गई। जबकि पुत्र-पुत्री घायल हो गए।

भोगांव के गांव बरधनिया निवासी प्रवेश कुमार करीब 18 साल से फिरोजाबाद के कैलाश नगर में रह रहे थे। वे सब्जी का व्यवसाय करते थे। सोमवार सुबह आठ बजे अपनी बीमार पुत्री दीक्षा को दवा दिलाने के लिए बाइक से फर्रुखाबाद के कस्बा मोहम्मदाबाद जा रहे थे। बाइक को उनका पुत्र लोकेश चला रहा था। सुबह नौ बजे दन्नाहार क्षेत्र में सैनिक स्कूल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। लोकेश हेलमेट लगाए थे। इसलिए उनके सिर में चोट नहीं आई। शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें थी। सैनिक स्कूल के कर्मचारियों ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां प्रवेश कुमार की मौत हो गई। लोकेश और दीक्षा को सैफई रेफर किया गया है।

12:02:48 PM

आगरा में भाजपा विधायक का आडियो वायरल होने से मची खलबली

आगरा में भाजपा विधायक का आडियो वायरल होने से मची खलबली

आगरा,  भाजपा विधायक का आडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित। चार विधायकों के संगठित होने की कर रहे हैं बात। एक विधायक ने कहा जिलाध्यक्ष हमारा नहीं हुआ तो निकाल लेंगे आंख। भाजपा जिलाध्यक्ष को लेकर पिछले दिनों रिपोर्ट लेने पर्यवेक्षक के रूप में आए थे प्रदेश महामंत्री संजय राय। उन्ही से चारों विधायक मिलने के लिए कर रहे हैं बात। आडियो में सुनाई दे रही है भाजपा विधायक छोटेलाल वर्मा की आवाज।

11:26:42 AM

कटीले तारों से भिड़ी बाइक, युवक की मौत

बांदा: टोलाकला गांव में बेसहारा मवेशियों को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर रोड किनारे लगे कंटीले तारों में भिड़ गई। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई। वह अपनी ससुराल नरी गांव जा रह था। बबेरू कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि घटना की लिखा-पढ़ी की गई है।

10:42:41 AM

आगरा में सावन के दूसरे सोमवार पर शिव मंदिराें में उमड़े भक्त, भाेलेनाथ का किया जलाभिषेक

आगरा में सावन के दूसरे सोमवार पर शिव मंदिराें में उमड़े भक्त, भाेलेनाथ का किया जलाभिषेक

आगरा। सावन के दूसरे सोमवार को बल्केश्वर महादेव मन्दिर पर लगे मेले में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। रविवार रात शिव मंदिरों की परिक्रमा हुई और पूरी रात शिव मंदिर खुले रहे। रात भर भोलेनाथ का अभिषेक हुआ। सुबह से कैलाश, राजेश्वर, पृथ्वीनाथ, मनकामेश्वर और रावली महादेव मंदिर में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं।

10:41:29 AM

Agra News: यमुना में बाढ़ से बढ़ने लगी मुश्किलें, नालें किए टेप, ताकि शहर में न घुसे पानी

Agra News: यमुना में बाढ़ से बढ़ने लगी मुश्किलें, नालें किए टेप, ताकि शहर में न घुसे पानी

आगरा। कैलाश गांव की गलियों में पानी आने से लोग भयभीत। सामान कर रहे शिफ्ट। दशहरा घाट डूबा, ऊपर चढ़ रहा पानी। जिले में 350 बीघा से अधिक फसलें पानी में डूबी। नालों को किया टेप, जिससे शहर में न घुसे पानी। 497 फीट पर पहुंचा यमुना का जलस्तर। 499 फ़ीट पहुंचने का अनुमान। 495 फ़ीट है लो फ्लड लेवल और 499 फीट मीडियम फ्लड लेवल। घाटो की कर रखी है बैरीकेडिंग, बाढ़ चौकियां सतर्क। एसडीआरएफ की टीम रविवार को आई, आज आएगी एनडीआरएफ टीम।

10:40:03 AM

Firozabad News: कांवड़ियों की मैक्स गाड़ी खाई में पलटी, चार घायल

Firozabad News:  कांवड़ियों की मैक्स गाड़ी खाई में पलटी, चार घायल

फिरोजाबाद : जसराना-शिकोहाबाद मार्ग पर ग्राम इमलिया के निकट कांवड़ियों की मैक्स गाड़ी सुबह साढ़े नौ बजे खाई में पलट गई। जिससे सोरों घाट से कांवड़ लेकर आ रहे चार कांवड़ियां घायल। चारों जसराना के गांव कटौरा के निवासी हैं। उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है। चालक को नींद की झपकी आने से दुर्घटना हुई।

10:01:05 AM

अमृतपुर चौकी प्रभारी लाइन हाजिर, योगेंद्र बने जहानगंज थानाध्यक्ष

फर्रुखाबाद : आटा चक्की मालिक की बाइक छोड़ने पर तीन हजार रुपये मांगने पर अमृतपुर कस्बा चौकी प्रभारी अमित कुमार शर्मा का आडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। इस मामले में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने रविवार देर रात चौकी प्रभारी अमित कुमार शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं जहानगंज थानाध्यक्ष के पद पर शहर कोतवाली के अपराध निरीक्षक योगेंद्र सिंह सोलंकी की तैनाती की है।

10:00:27 AM

इंटरमीडिएट का बैक पेपर देने जा रहे छात्र की ट्रेन से कटकर मौत

कायमगंज के गांव मधवापुर निवासी स्वतंत्र कुमार अपने 20 वर्षीय पुत्र हिमांशु को बाइक से इंटरमीडिएट का बैक पेपर दिलाने फर्रुखाबाद जा रहे थे। शुकुरुल्लापुर रेलवे क्रासिंग बंद होने पर वह पुलिया के नीचे से बाइक निकालने लगे। इस दौरान हिमांशु बंद क्रासिंग पर चढ़कर पैदल ही रेलवे लाइन पार कर रहा था। तभी फर्रुखाबाद से कासगंज जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया।

9:59:32 AM

कार की टक्कर से युवक की मौत, भाई घायल

फर्रुखाबाद : कंपिल के गांव धौपुरा निवासी 21 वर्षीय सचिन कुमार कस्बा नवाबगंज में रहते थे। वह अपने छोटे भाई राहुल के साथ सोमवार सुबह बाइक से कंपिल जा रहे थे। नवाबगंज थाना क्षेत्र के बघार नाले के पास कार की टक्कर से दोनों युवक घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल सचिन को स्वजन लोहिया अस्पताल लेकर आए। यहां पर डा. कृष्ण कुमार ने सचिन को मृत घोषित कर दिया।