- यूपी के बस्ती जिले से एक धार्मिक उन्माद फैलने की खबर सामने आ रही है जहां एक गांव में मस्जिद में लगे माइक से अजान देने को लेकर गांव के ही युवक ने इमाम सहित तीन लोगों को पीटा. सूचना पर पहुंचे पुलिस बल ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. गांव में शांति के साथ दोनों समुदाय में तनाव भी बना हुआ है.
थन्हवा मुंडियारी गांव में मस्ज़िद में लगे माइक से जौहर की अजान को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया. मस्ज़िद में इमाम तौफीक़ अहमद के जौहर के अज़ान देने से गांव के ही मधुबन उर्फ पिंटू सिंह ने इमाम को यह कहते हुए पीट दिया कि अज़ान माइक से नहीं होगी.
इस बीच बीच-बचाव में आए रूबीना (22), रुखसार (28), नसीर (60) को मारकर घायल कर दिया. ग्राम प्रधान शैलेंद्र यादव की सूचना पर कलवारी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार शाही मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास के लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की.