लखनऊ। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आज दूसरा दिन है। आज 15 सत्र का आयोजन होगा। जिसमें केन्द्रीय मंत्री और राज्य सरकार के मंत्री देश और यूपी के विकास का खाका और डंबल इंजन की सरकार का विजन साझा करेंगे।
अब तक प्रदेश सरकार ने अपने लक्ष्य से तीन गुणा से अधिक निवेश प्रस्ताव हासिल करने में सफलता प्राप्त की है। विभिन्न कंपनियाें के साथ राज्य सरकार ने 18 हजार 643 एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए हैं।
जिनके तहत अब तक 32.92 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। कहा कि इससे प्रदेश के युवाओं को 92.50 लाख से अधिक नौकरी व रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। प्रदेश में बेहतर आधारभूत सुविधाओं व बदली कानून-व्यवस्था का परिणाम है कि आर्थिक रूप से पिछड़े पूर्वी क्षेत्र काे नाै लाख 55 हजार करोड़ रुपये तथा बुंदेलखंड को चार लाख 28 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। यह औद्योगिक निवेश इन क्षेत्रों में विकास की अपार संभावनाओं को आकार देने वाला होगा।
-
01:23 PM, 11 Feb 2023
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने निवेशकों से यूपी में निवेश के लिए किया आह्वान
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं अधिक से अधिक निवेशकों से उत्तर प्रदेश में आने का आह्वान करता हूं क्योंकि वहां की शांति, दृढ़ इच्छाशक्ति, व्यापार-समर्थक और निवेश नीतियां एक अनुकूल वातावरण प्रस्तुत करती हैं।
-
01:21 PM, 11 Feb 2023
UP GIS 2023: यूपी में 29 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा सिंगापुर, 20 MOU हुए साइन
सिंगापुर उत्तर प्रदेश में विभिन्न सेक्टरों में 29 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा। यूपी सरकार के साथ 20 MOU पर हस्ताक्षर हुए हैं।
-
01:19 PM, 11 Feb 2023
गोरखपुर में होगा 76 हजार करोड़ रुपए का निवेश
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में गोरखपुर में 76 हजार करोड़ रुपए का निवेश होगा। जिससे 1.98 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। GIS में 50 करोड़ के इंवेस्टर्स को MOU सौंपा गया।
-
12:54 PM, 11 Feb 2023
डच कंपनी किरेम्को यूपी में आलू प्रसंस्करण के क्षेत्र में करेगी निवेश
किरेम्को इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सीईओ भावना विश्वनाथन ने कहा कि डच कंपनी किरेम्को उत्तर प्रदेश में आलू प्रसंस्करण के क्षेत्र में आवर्ती निवेश करेगी। देश में आलू उत्पादन में यूपी का हिस्सा 31 फीसदी है।
-
12:51 PM, 11 Feb 2023
जापान ने यूपी सरकार के साथ होटल विकास पर साइन किया MOU
उत्तर प्रदेश सरकार और होटल मैनेजमेंट इंटरनेशनल कंपनी लिमिटेड जापान ने पूरे यूपी में होटल के क्षेत्र विकास करने के लिए एमओयू साइन किया है। इसमें करीब 7200 करोड़ का निवेश होगा और दस हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
-
12:04 PM, 11 Feb 2023
हशिए पर रहने वाले लोगों को मुख्यधारा से जोड़ना ही लक्ष्य- श्रेयस देसाई
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन टाटा बिजनेस एक्सीलेंस ग्रुप के जीएम श्रेयस देसाई ने कहा कि हशिए पर रहने वाले लोगों को मुख्यधारा से जोड़ना ही टाटा संस का लक्ष्य है। टाटा ने युवाओं के लिए कई बिजनेस और स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम भी शुरू किए हैं।
-
11:57 AM, 11 Feb 2023
यूपी के ODOP ने दुनिया में भारत की नई पहचान दी- राकेश सचान, कैबिनेट मंत्री, यूपी सरकार
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आज दूसरा दिन है। एक सत्र में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि यूपी के ODOP ने दुनिया में भारत की नई पहचान दी है।
-
11:40 AM, 11 Feb 2023
उद्यमियों के लिए चीन से बेहतर निवेश स्थल भारत और यूपी- विनम्र अग्रवाल चैयरमैन CII
CII उत्तर प्रदेश के चैयरमैन विनम्र अग्रवाल ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन आयोजित सत्र में कहा कि उद्यमियों के लिए चीन से बेहतर निवेश स्थल भारत और यूपी बना है।
-
11:36 AM, 11 Feb 2023
जापान यूपी में आटोमोबाइल से लेकर ग्रीन एनर्जी में निवेश करेगा- योशीहिको शिमिजू
UP GIS 2023 में यूपी में भारत और जापान की “विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी” सत्र में बोलते हुए यामानाशी हाइड्रोजन कंपनी के चेयरमैन योशीहिको शिमिजू ने कहा कि जापान यूपी में ऑटोमोबाइल से लेकर ग्रीन एनर्जी में निवेश करेगा।
-
11:31 AM, 11 Feb 2023
विकास की मुख्य धारा से जोड़ने पर सरकार का फोकस- समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव डा. हरि ओम
समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव डा. हरि ओम ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कॉर्पोरेट क्षेत्र में CSR की बात आने पर सकारात्मक कार्रवाई और समावेशी विकास के बारे में बात की।
-
11:24 AM, 11 Feb 2023
यूपी के विकास में जापान करेगा मदद
UP GIS 2023 दधीची हाल में भारत और जापान की “विशेष सामरिक और वैश्विक साझेदारी” सत्र का आयोजन किया गया। जापान पार्टनर कंट्री सेशन में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह मौजूद रहे।
-
11:18 AM, 11 Feb 2023
जापान यूपी के विकास से प्रभावित निवेश को लेकर उत्साहित
UP GIS-23 में “Special Strategic and global partnership” of India and Japan in Uttar Pradesh सत्र में बोलते हुए Mr Takehiro Tsuchiya, काउंसलर, इकोनॉमिक सेक्शन, Embassy of Japan in India ने कहा कि जापान यूपी के विकास से प्रभावित होकर यहां निवेश को लेकर उत्साहित है।