- उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अवैध शराब को लेकर सख्त हो गई है. राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में अवैध शराब बनाने, क्रय-विक्रय की एक भी घटना घटित न हो और अवैध शराब के ठिकानों पर छापामारी की जाए.
सीएम योगी ने प्रशासन को निर्देश दिया कि अवैध शराब के खिलाफ प्रदेशव्यापी अभियान और तेज किया जाए तथा दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए. बता दें कि यूपी में अवैध शराब को लेकर कार्रवाई भी तेज हो गई है. आबकारी विभाग ने पिछले हफ्ते छापेमारी के दौरान 31 हजार लीटर से ज्यादा कच्ची शराब बरामद की है.