न्यूज 18 से बात करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि कोरोना संकट के पहले दिन ही प्रियंका गांधी ने कांग्रेस को सेवा भाव के साथ मदद करने की बात कही थी. जिसके बाद देश-प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से मचे हाहाकार के बाद प्रियंका गांधी ने जहां पहले ही छत्तीसगढ़ से ऑक्सीजन टैंकर के साथ बड़ी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर और कंसंट्रेटर भेजे थे. जिसके जरिये हमारे कार्यकर्ताओ ने कोरोना पीड़ितों तक पहुंचाकर सैकड़ों लोगों की जान बचाई थी.
आज यूपी के लोगों को कोरोना से बचाने के लिए प्रियंका गांधी द्वारा राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर कोरोना से जुड़ी दवाइयों की पहली खेप भी कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंच गई है. दवाइयों से जुड़े कई अन्य ट्रक भी जल्द लखनऊ पहुंच जाएंगे. इन्हें तत्काल राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में होम आइसोलेशन में रह रहे जरूरतमंदों को डॉक्टरों की सलाह पर बांटकर हम कोरोना से बचाने का हर संभव प्रयास करेंगे.