राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश में ‘हिंसा’ का नाम बदलकर ‘मास्टरस्ट्रोक’ रख दिया गया है.’ इसके साथ ही उन्होंने एक खबर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें नामांकन प्रक्रिया के दौरान हुई हिंसा के बारे में लिखा गया है. कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बीजेपी पर महिलाओं का अपमान करने के आरोप लगाए हैं.
पार्टी ने लिखा, ‘यूपी में नामांकन करने से रोकने के लिए एक महिला के साथ भाजपाइयों का ये व्यवहार निंदनीय है. बलात्कार से लेकर बलात्कारियों को बचाने तक भाजपा ने हमेशा महिला सम्मान की धज्जियां उड़ाई है.’ एक अन्य ट्वीट में पार्टी ने लिखा, ‘हिंसा तो हिंसा है… चाहे वो पश्चिम बंगाल में हो या उत्तर प्रदेश में हो… इसे किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता है. यूपी के चुनाव में हुई हिंसा पर पीएम मोदी और सरकार में बैठे लोगों की चुप्पी हिंसा पर मौन सहमति है.’
वहीं इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में एडीजी (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया था कि सितापुर, बहराइच, उन्नाव, कन्नौज, जौनपुर, एटा, बस्ती और सिद्धार्थनगर समेत कुछ जिलों में हिस्सा की खबर है. सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल होने के बाद लखीमपुर खीरी में पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है. गुरुवार को भड़की हिंसा में गोलीबारी की खबरें भी आई थीं.