आजमगढ़, । समाजवादी पार्टी की ओर से पूर्वांचल में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आजमगढ़ जिले की दसों विधानसभा की सीटों को साधने का प्रयाय किया जा रहा है। शनिवार की शाम छह बजे चुनाव प्रचार की समाप्ति के पूर्व आजमगढ़ जिले की दसों सीटों को चुनाव के लिहाज से साधने का प्रयास हो रहा है। वहीं सुबह अखिलेश यादव ने सुबह वाराणसी में मंदिरों में हाजिरी लगाकर चुनाव प्रचार के लिए आजमगढ़ का रुख किया।
विभिन्न जनसभाओं में अखिलेश ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए पार्टी और गठबंधन प्रत्याशियों को चुनाव जिताने की अपील की।
पूर्व मुख्यमंत्री व सपा मुखिया अखिलेश यादव छह स्थानों पर चुनावी सभा करके सभी 10 विधानसभा क्षेत्र की जनता को साधेंगे। पूर्व सीएम 11 बजे रानीपुर (एकडंगी) में अतरौलिया व फूलपुर विधानसभा की चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा सगड़ी विधानसभा क्षेत्र के करमैनी स्थित वीर अब्दुल हमीद इंटर कालेज में 12 बजे, गोपालपुर विधानसभा के भगतपुर (बघेला) में 12.45 बजे, निजामाबाद विधानसभा के मधसिया तहबरपुर में 1.30 बजे सभा करेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कार्यक्रम
-11 बजे रानीपुर (एकडंगी) में अतरौलिया व फूलपुर विधानसभा की चुनावी सभा।
-12 बजे वीर अब्दुल इंटर कालेज करमैनी में सगड़ी विधानसभा की चुनावी सभा।
-12.45 बजे भगतपुर (बघेला) में गोपालपुर विधानसभा की चुनावी सभा।
-1.30 बजे मधसिया, तहबरपुर में निजामाबाद विधानसभा की चुनावी सभा।
-2.15 बजे बैठौली के मैदान में आजमगढ़, मुबारकपुर, मेंहनगर विधानसभा की चुनावी सभा।