Latest News नयी दिल्ली

सीएम बोम्मई कहा- यूक्रेन में मारे गए MBBS छात्र नवीन के शव को वापस देश में लाने के लिए प्रयास जारी


बेंगलुरु, । रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे भीषण युद्ध में कई नागरिक अपनी जान गंवा चुके हैं। रूस के लगातार सैन्य हमलों और बम धमाके के दौरान एक भारतीय छात्र की भी मौत हो गई है। इस बात कि जानकारी विदेश मंत्रालय द्वारा 1 मार्च को दी गई थी, जिसमें बताया गया कि यूक्रेन के खार्किव में बीते मंगलवार एमबीबीएस के चौथे वर्ष में पढ़ाई करने वाले कर्नाटक के हावेरी जिले के छात्र नवीन शेखरप्पा की मौत हो गई। बता दें कि 21 वर्षीय भारतीय छात्र खाना खरीदने के लिए कतार में खड़ा था, जब वह यूक्रेन-रूस के युद्ध का शिकार हो गया। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का शनिवार को एक बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि एमबीबीएस छात्र नवीन शेखरप्पा के शव को वापस देश लाने के लिए प्रयास कगबो किया जा रहा है।

सीएम बोम्मई कहा

सीएम बसवराज बोम्मई ने बेंगलुरु में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा, ‘यूक्रेन में गोलाबारी में मारे गए एक एमबीबीएस छात्र नवीन के शव को वापस लाने का प्रयास जारी है।’ उन्होंने कहा, ‘कई कन्नड़ लोगों को यूक्रेन से वापस लाया गया है। खार्किव, कीव में एक स्थिति है, जिसे दूर नहीं किया जा सकता है। दूतावास भी फंसे हुए लोगों को ट्रैक कर रहा है। उन्होंने कहा, हम भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं, इस मामले पर विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी बात की हुई है।