Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

AC-Fridge से लेकर कार तक हो जाएगी महंगी,


नई दिल्‍ली, । रूस-यूक्रेन युद्ध से अधिकतर देशो में महंगाई बढ़ेगी। मूडीज के मुताबिक ब्याज दर से लेकर विकास दर तक प्रभावित हो सकती है। विभिन्न प्रकार के धातुओं की कीमत बढ़ने से एसी, फ्रिज से लेकर कार तक के दाम बढ़ सकते हैं। स्टील, कोल, कॉपर जैसे औद्योगिक जिंसों की कीमतों में बढ़ोतरी होने लगी है।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। मूडीज का मानना है कि रूस-युक्रेन युद्ध से विभिन्न प्रकार की वस्तुओं की सप्लाई चेन बाधित होगी जिससे अधिकतर देशों में महंगाई बढ़ेगी। इसका परिणाम यह होगा कि अधिकतर देशों के सेंट्रल बैंक ब्याज दर बढ़ा देंगे और विकास दर धीमी हो जाएगी। दूसरी तरफ युद्ध की वजह से स्टील, कोल, कॉपर, एल्युमीनियम जैसी धातुओं की कीमतें बढ़ने लगी हैं। इससे मैन्यूफैक्चरिंग की लागत बढ़ेगी और AC, फ्रिज व कई अन्य प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों के साथ कार के दाम बढ़ सकते हैं। स्टील के दाम में पिछले एक सप्ताह में 5000 रुपए प्रति टन तो कोल के दाम में 20 फीसद तक का इजाफा हो चुका है।

कॉपर, निकेल, एल्युमीनियम जैसे धातुओं के अंतरराष्ट्रीय दाम में युद्ध के बाद से रोजाना स्तर पर बढ़ोतरी हो रही है। कच्चे तेल के दाम 110 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर चुके हैं। पेट्रोल-डीजल व गैस के दाम में भारी बढ़ोतरी दिख रही है जिससे सभी वस्तुओं की कीमतें प्रभावित होंगी। पिछले दो सप्ताह में गेहूं के दाम में भी 20 फीसद तक का इजाफा हो चुका है। विशेषज्ञों के मुताबिक कच्चे तेल की कीमत प्रति बैरल 10 डॉलर बढ़ने पर भारत की खुदरा महंगाई दर में 25 आधार अंक तक का इजाफा हो सकता है।