फतेहपुर, । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि पहले चरण में सन्न, दूसरे में सुन्न और तीसरे चरण में भाजपाई और भाजपा शून्य हो जाएंगे। वह जहानाबाद कस्बे में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सरकार पर प्रहार करते हुए कहा मुख्यमंत्री ने किसानों की फसलें चट करवा दीं और उन्होंने सपा के घोषणा पत्र के संकल्पों को दोहराया।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का हेलीकाप्टर मुस्लिम इंटर कालेज मैदान में उतरा और यहां से वह जनसभा के मंच पर पहुंचे। जनसभा में उन्होंने कहा कि लगता यहां पर भाजपा का खाता नहीं खुलेगा। विजय रथ न लेकर आने का मलाल करते हुए कहा कि समीकरण बता रहे हैं कि समाजवादी जीत रहे हैं। कहा, बीटीसी, बीएड और शिक्षामित्र और अनुदेशकों, आउट सोर्स कर्मचारियों अैर 22 लाख युवाओं को आइटी क्षेत्र में नौकरी देंगे। व्यापारियों का धान लूट लिया गया, खाद और डीएपी नहीं मिली, जहां मिली उसमें पांच किग्रा कम रही। किसान ने संतोष किया है और अब चुनाव में हिसाब किताब पूरा करेगी।
उन्होंने कहा बाबा मुख्यमंत्री ने किसानों की फसलें चट करवा दीं और जानवरों ने किसानों की जान ली है। सपा सरकार आई तो मृतक किसान के परिवार को पांच लाख मुआवजा मिलेगा। 2014 और 17 में भाजपा पर भरोसा किया तो बताई कितना विकास हुआ। सपा की सरकार बनने पर घरेलू कनेक्शन में 300 यूनिट बिजली फ्री और सिंचाई का बिल माफ होगा।