Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

आर्थिक अपराध शाखा ने वित्तीय संस्थाओं से 13 करोड़ की ठगी के मामले में कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक को किया गिरफ्तार


नई दिल्ली, । दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने वित्तीय संस्थाओं से 13.14 करोड़ रुपये की ठगी करने के मामले में एक कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक अमित अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। आरोपित उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर साइट-सी स्थित मिगसन ग्रीन मेंशन सोसायटी का रहने वाला है। आरोपित मामले में भगोड़ा घोषित किया जा चुका है। आरोपित ने देनदारों के नाम से जाली बिल देकर दो गैर बैंकिग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाया।

शाखा की संयुक्त आयुक्त छाया शर्मा के मुताबिक, वर्ष 2018 में इंडिया फैक्टरिंग एंड फाइनेंस साल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि सचिन ओबराय ने शाखा में फर्जीवाड़ा की शिकायत की। कंपनी ने आरोप लगाया कि चार जीनियस माइंड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के चार निदेशकों ने व्यापार वित्त सहायता के लिए उनकी कंपनी से संपर्क किया। आरोपितों ने देनदार के नकली बिल प्रस्तुत कर खुद को बड़ा कारोबार करने वाला बताया।