Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

UP : अखिलेश यादव और राजा भैया की जुबानी जंग से चढ़ा कुंडा का चुनावी पारा,


प्रयागराज। यूपी विधानसभा चुनाव में प्रतापगढ़ की कुंडा सीट और भी चर्चा में आ गई है। अखिलेश यादव के कुंडा के कुंडी वाले बयान और उसके बाद रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के पलटवार के बाद अब आलम यह है कि हॉट सीटों में शुमार कुंडा यूपी में सुर्खियों पर है। इस तीखी बयानबाजी ने कुंडा का सियासी पारा चढ़ा दिया है जहां पहले से ही राजा भैया और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव के बीच गर्मागर्मी वाले बयान जारी हैं।

 

कुंडा क्षेत्र में बढ़ी सुरक्षाबलों की गश्त 

रविवार 27 फरवरी को होने के पांचवे चरण के मतदान से पहले कुंडा सीट पर शांति व्यवस्था पुलिस-प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। प्रतापगढ़ प्रशासन की भी कुंडा इलाके पर नजर है और यहां बड़ी संख्या में पैरा मिलिट्री फोर्स और पुलिस बल की तैनाती की गई है। इलाके में जगह जगह सुरक्षा बल रूट मार्च कर रहे हैं।

नामांकन से पहले ही कुंडा में शुरू हो गई थी तीखी बयानबाजी

कुंडा विधानसभा क्षेत्र में रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया का दबदबा रहा है। राजा भैया को पिछले कई चुनाव से बड़ी चुनौती कुंडा में नहीं मिली। समाजवादी पार्टी भी उनका साथ देती रही है। लेकिन अबकी मामला अलग है। कुंडा में 15 साल बाद अपना प्रत्याशी राजा भैया के खिलाफ उतारा है। गुलशन यादव को उनके खिलाफ उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में ताल ठोंकने भेजा। कभी राजा के करीबी रहे गुलशन के सामने आने पर राजा भैया से उनकी जुबानी जंग भी शुरू हो गई। पिछले दिनों वीडियो और आडियो वायरल हुए थे जिससे कुंडा का चुनावी पारा बढ़ता गया। मगर मतदान से दो दिन पहले अखिलेश के बयान के बाद तो यह चरम पर पहुंच चुका है।