Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

UP का बुरा हाल, इटावा में मरीजों के लिए शौचालय नहीं, मेरठ के गांवों में बढ़ने लगे केस


  • देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना के कारण बुरा हाल है. महामारी जितनी तकलीफ दे रही है, उससे भी ज्यादा तकलीफ चरमराई हुई स्वास्थ्य व्यवस्था दे रही है. उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में इस वक्त कोरोना का संकट है और यहां के अस्पतालों में मरीजों के इलाज के लिए सुविधाओं की किल्लत है.

इटावा में अस्पताल का बुरा हाल
उत्तर प्रदेश के इटावा में स्थित कोविड अस्पताल का हाल तो ऐसा है कि यहां मरीज़ों या उनके साथ आए परिजनों के लिए शौचालय की सुविधा ही नहीं है. इटावा के ज़िला अस्पताल में लोगों की भीड़ है, यहां पर कोरोना के मरीज़ों का तांता लगा है.

मरीजों के परिजनों की मानें, तो अस्पताल में शौचालय की व्यवस्था नहीं है, जो हैं वो बंद पड़े हैं. ऐसे में मरीज़ हो या फिर तीमारदार, अगर किसी को शौच के लिए जाना है तो वह अस्पताल के बाहर खुले में जा रहा है. सिर्फ इतना ही नहीं, तीमारदारों की मानें, तो यहां पर डॉक्टर भी सिर्फ राउंड पर आ रहा है.

मेरठ के गांवों में मिल रहे कोरोना मरीज़
मेरठ में पांच मई के बाद से ग्रामीण इलाकों में कोरोना टेस्टिंग का अभियान चलाया गया है. अभी तक कई गांवों में सैकड़ों लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. प्रशासन द्वारा अब लोगों को मेडिकल किट मुहैया करवाई जा रही है.