Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली

UP के सहारनपुर से नजर आने लगा हिमालय, तस्वीरें वायरल,


  1. कोरोना महामारी के कारण देश के विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन लगा है और इसका नतीजा यह है कि प्रदूषण में भारी कमी आई है। इसका असर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से नजर आ रहा है। यूपी के इस शहर से हिमालय की चोटियां साफ नजर आ रही हैं। माना जा रहा है कि घटे प्रदूषण के साथ ही बीते दिनों से जारी बारिश के कारण पर्यावरण पूरी तरह साफ हो गया और 200 किमी की हवाई दूरी पर स्थित हिमालय की चोटियां नजर आने लगीं। लोगों ने इस नजारे को कैमरों में कैद किया और अब ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं। यहां के सरकारी कर्मचारी और फोटोग्राफी के शौकीन दुष्यंत कुमार ने ऐसी ही एक तस्वीर अपने कैमरे में कैद की। नीचे देखिए तस्वीरें। बता दें, पिछले साल अप्रेल में भी ऐसा ही हुआ था। तब भी लॉकडाउन के कारण प्रदूषण घटा तो सहारनपुर ही नहीं, पंजाब के शहरों से भी हिमालय दिखने लगा था।

पिछले साल भी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी थी और पूरे भारत में LockDown लागू किया गया था। LockDown का ही असर था कि सड़कों पर वाहनों की आवाजाही शून्य रही और इसका नतीजा प्रदूषण के घटते स्तर के रूप में सामने आया था। अप्रैल 2020 में पंजाब से खबर आई थी कि यहां से शहरों से हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियां साफ दिखाने देने लगी हैं। जालंधर और चंडीगढ़ में लोग छतों पर खड़े होकर इन पहाड़ियों को देखने लगे थे। खासतौर पर जालंंधर में यह कौतूहल का विषय बन गया था। लोगों का कहना था कि उन्होंने ऐसा नजारा पहली बार देखा है।