- उत्तर प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. एटा के एसपी क्राइम राहुल कुमार के बाद अब गोंडा जिला महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. एपी मिश्रा का पीजीआई लखनऊ में निधन हो गया है. वह 7 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव हुए थे. बताया जा रहा है कि डॉ. एपी मिश्रा को कोरोना वैक्सीन की डोज लग चुकी थी.
61 वर्षीय सीएमएस डॉ. एपी मिश्र करीब ढाई साल पहले जिला महिला अस्पताल में सीएमएस के पद पर तैनात हुए थे. बीते दिनों ही उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. उनका इलाज लखनऊ के पीजीआई में चल रहा था. आज उनका इलाज के दौरान निधन हो गया है.
इससे पहले एटा के एसपी क्राइम राहुल कुमार की कोरोना ने जान ले ली. एसपी क्राइम राहुल कुमार कुछ दिनों ही कोरोना संक्रमित हो गए थे और उनका इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा था. तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. राहुल कुमार की गिनती तेज तर्रार अफसरों में होती थी.
बताया जा रहा है कि एसपी क्राइम राहुल कुमार कुछ दिन पहले ही कोरोना संक्रमित हुए थे. इसके बाद वह चार दिनों तक होम आइसोलेशन में थे. इसी दौरान उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी और उनकी सेहत में सुधार हो रहा था. अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया.