Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

UP: गोरखपुर- लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस की अधिसूचना जारी शनिवार को नहीं चलेगी ट्रेन


आगरा: फतेहपुर सीकरी स्मारक के पास टकसाल के पीछे चीताघर के खंडहर में मिला तांत्रिक का शव। जगनेर के नगला बेला गांव के रहने वाले थे 62 वर्षीय यादराम। स्मारक में घूमने के दौरान पैर फिसलने गिरकर मृत्यु होने का अनुमान।

2:03:07 PM

Sultanpur: धान रोपाई करने गए दो किसानों को गोली मारकर हत्या

जागरण संवाददाता, सुलतानपुर: सोमवार की रात अखंड नगर के मरूई किशुनदासपुर में किसान धर्मराज और विजय राजभर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना उस वक्त हुई जब दोनों लोग खेत में धान की रोपाई के लिए पानी भरने गए थे। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार की सुबह दोनों का शव गांव पहुंचा। डेवाढ़ घाट पर पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। शांति व्यवस्था के लिए गांव में पीएससी भी तैनात थी।

1:59:54 PM

शनिवार छोड़ सप्ताह में छह दिन दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

गोरखपुर से लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने के लिए टाइम टेबल रेलवे बोर्ड ने बुधवार को जारी कर दिया। वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। ट्रेन 22549 वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर से सुबह 6.05 बजे चलकर बस्ती से 6.58 बजे और अयोध्या से 8.15 बजे होते हुए लखनऊ 10.20 बजे पहुंचेगी।

1:57:41 PM

Banda: बाइक सवार को बचाने में ट्रक चालक ने लगाई ब्रेक, पीछे से लड़ी बस

 जागरण संवाददाता, बांदा: अचानक सामने आए बाइक चालक को बचाने में ट्रक के चालक ने ब्रेक लगा दी, जिससे पीछे से आ रही रोडवेज बस टकरा गई। बांदा-हमीरपुर हाईवे पर पपरेंदा के पास हुए हादसे में शीशा टूटने से बस के केबिन में बैठे दो यात्री घायल हो गए। बांदा डिपो की बस मथुरा से आ रही थी। चालक शिवदत्त व कंडक्टर जीतू द्विवेदी बाल-बाल बचे। बस में 53 सवारियां बैठी थीं, जिनमें घायल दो लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है, छह सवारियां मामूली रूप से चुटहिल हुईं। चौकी इंचार्ज राजेश मिश्र ने बताया कि ट्रक चालक महताब को हिरासत में लिया गया है, अचानक ब्रेक लगाने से हादसा हुआ।

1:01:39 PM

Prayagraj News: हाईकोर्ट के अनुभाग अधिकारी के घर पर चोरी

हाईकोर्ट के अनुभाग अधिकारी श्याम किशोर शुक्ला के घर घुसे बदमाश, पटना से कालिंदीपुरम कॉलोनी स्थित निवास लौटे तो ताला टूटा मिला, घर से कीमती सामान गायब है।

1:00:18 PM

हाफिजगंज में मांस के टुकड़े फेंककर माहौल बिगाड़ने का प्रयास

हाफिजगंज में मांस के टुकड़े फेंककर माहौल बिगाड़ने का प्रयास

Bareilly News:  मंदिर में मांस के टुकड़े फेंककर माहौल बिगाड़ने का प्रयास, मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात हाफिजगंज में क्षेत्र के सनेकपुर गांव में मंदिर में मीट के टुकड़े फेंककर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया। घटना की सूचना पर पहुंची भारी मात्रा में पुलिस फोर्स वहां पहुंची है।

11:07:01 AM

आगरा में इंजीनियर के साथ लूट, सड़क पर फेंका

Agra News: लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर रोहित कुमार सक्सेना को आटो गैंग ने लूटा। विद्या नगर न्यू आगरा के रहने वाले रोहित कुमार सोनभद्र में हैं तैनात। मंगलवार की रात को रामबाग से टूंडला रेलवे स्टेशन जाने के लिए आटो में बैठे थे। सवारी बनकर बैठे बदमाशों ने मारपीट कर 15 हजार रुपये और बैग लूटा। वारदात के बाद इंजीनियर काे कुबेरपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर फेंका। घायल रोहित सक्सेना को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

9:30:01 AM

Prayagraj: संगमनगरी में सुबह से ही रुक रुक कर बारिश

UP Live News Update। प्रयागराज: संगमनगरी में मानसूनी घटाएं बुधवार को फिर जमकर बरस रही हैं। सुबह आठ बजे से रुक-रुक कर बरसात हो रही है। कभी तेज तो कभी मद्धम। मौसम विभाग ने बुधवार को तेज बरसात की संभावना पहले ही जताई थी।

9:25:26 AM

सनकी युवक ने ब्लेड से काट डाला शरीर, बोतल में भरा खून, हालत नाजुक

सनकी युवक ने ब्लेड से काट डाला शरीर, बोतल में भरा खून, हालत नाजुक

बुलंदशहर, आहार थाना क्षेत्र में खानपुर से घर आया युवक अपने कमरे में जाकर सो गया। सुबह युवक अपनी चारपाई पर जख्मी हालत में मिला। स्वजन ने दूसरे संप्रदाय के युवकों पर हमला कर घायल करने का आरोप लगाया। पुलिस जांच में युवक ने अपने सीने, हाथ और पेट को ब्लेड से काटा और कमरे में रखी एक बोतल में खून भी भरा, जो पुलिस ने बरामद कर लिया है। फिलहाल युवक को हालत चिंताजनक बनी हुई है।

9:12:22 AM

राम मंदिर के प्रथम तल का हो रहा निर्माण

Ram Temple: अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भूतल तैयार होने के बाद प्रथम तल का निर्माण भी पूरी गति से प्रारंभ हो गया है। इस पर स्तंभ लगाने के लिए ढांचा तैयार हो रहा है। प्रथम चरण में नृत्य मंडप, रंग व गुह्य मंडप पर स्तंभों के निर्माण के लिए आधारभूत ढांचा तैयार किया जा चुका है। दूसरी तरफ भूतल को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। खबर को पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करें…

9:09:33 AM

पूर्वांचल में बिजली गिरने से 11 की मौत

UP Weather Update: मौसम व‍िभाग ने पूर्वी यूपी के ज‍िलों में भीषण बार‍िश की चेतावनी जारी की है। इसी के साथ ब‍िजली ग‍िरने का अलर्ट भी जारी क‍िया गया है। 24 घंटे में पूर्वांचल में ब‍िजली ग‍िरने से 11 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में व‍िभाग ने सलाह दी है क‍ि बार‍िश के दौरान घर से बाहर न‍िकलने से बचें। खबर को पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करें…

9:08:12 AM

पिकअप की टक्कर से सिपाही व युवक की मौत

पिकअप की टक्कर से सिपाही व युवक की मौत

Kanpur Dehat: अकबरपुर में रात्रि गश्त के दौरान पिकअप की टक्कर से पुल पर बेहोश पड़े युवक व उसे उठा रहे सिपाही की मौत हो गई। वहीं एक दारोगा व सिपाही घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी की सिपाही पुल से नीचे गिरा। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने घायलों का हाल जाना। आरोपित चालक को पकड़ लिया गया है। घटना अकबरपुर के तिवारीपुर पुल की है। खबर को पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करें…