Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

UP : चुनाव के द‍िन फ‍िर चर्चा में आया त‍िकुन‍िया, नाव से पहाड़ी नदी पारकर पहुंचे मतदाता


लखीमपुर, । वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है। इन पंक्तियों को ग्राम चोगुर्जी के मतदाता विषम परिस्थितियों में भी साकार करते आ रहे हैं। उबड़-खाबड़ रास्ते व भारत-नेपाल सीमा पर बह रही पहाड़ी मोहाना नदी को पार कर मतदान केंद्र जाने की जद्दोजहद के बावजूद ग्राम चोगुर्जी के मतदाताओं का उत्साह देखते ही बनता है। ग्राम चोगुर्जी निघासन विधानसभा व तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत सूरतनगर का मजरा है। इसकी आबादी करीब 800 है। यहां 150 परिवार रहते हैं। और 400 मतदाता हैं। लेकिन, उनके सामने मतदान केंद्र तक पहुंचने की दुश्वारियां किसी इम्तिहान से कम नहीं होती।

ग्राम पंचायत से लेकर विधानसभा, लोकसभा तक के सभी चुनावों में यहां के मतदाताओं को अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जोखिम भरे उबड़-खाबड़ रास्ते व नाव का सफर तय कर आठ किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत सूरत नगर के ग्राम टांडा स्थित पंचायत घर में बनें मतदान केंद्र तक पहुंचना पड़ता है। हालांकि उबड़-खाबड़ रास्तों की जोखिम भरी नाव के सफ़र से छुटकारा पाने के लिए यहां के मतदाता अपने गांव में स्थित सरकारी विद्यालय में ही मतदान केंद्र बनाए जाने की मांग करते आ रहे हैं। मांग पूरी नहीं होने के चलते 2014 के उप विधान सभा चुनाव का बहिष्कार तक कर चुके हैं। लेकिन, यहां के वोटरों को मनाने के बाद जिला प्रशासन अभी तक अपना वादा पूरा नहीं कर सका है।

 

ऐसी स्थिति में यहां के मतदाताओं को वोट डालना है तो नाव से पहाड़ी मोहाना नदी पार कर वोट डालना मजबूरी है। अठारहवीं विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में भी यही हुआ। बुधवार को यहां के मतदाता नाव से नदी पार कर मतदान केंद्र तक पहुंचे और हर बार की तरह इस बार भी नई उम्मीद के साथ अपना वोट डाल कर वापस चौगुर्जी गांव चले गए।