Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

औंधे मुंह लुढ़का शेयर बाजार, खुलते ही 60,000 के नीचे फिसला सेंसेक्स


नई दिल्ली, । भारतीय शेयर बाजार की शुक्रवार को शुरुआत गिरावट के साथ हुई। दोनों सूचकांक लाल निशान में खुले। खबर लिखे जाने तक, बीएसई सेंसेक्स 504.64 अंक गिरकर 59,700.42 अंक या एनएसई निफ्टी 135.70 अंक गिरकर 17,756.25 अंक पर था।

एनएसई पर सुबह 9:25 बजे तक 1061 शेयर तेजी के साथ और 821 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। ऑटो, आईटी, फार्मा, रियल्टी, हेल्थकेयर शेयर बढ़त के साथ और बैंक, मेटल, एफएमसीजी और एनर्जी शेयर दबाव के साथ कारोबार कर रहे हैं।

 

टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स पैक में टाटा मोटर्स, एमएंडएम, टाटा स्टील, आईटीसी, मरुती सुजुकी, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, एलएंडटी, इंफोसिस और विप्रो के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट, रिलायंस, कोटक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, टीसीएस और सनफार्मा गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

दुनिया के बाजारों का हाल

एशिया में लगभग सभी बाजार शंघाई, हांगकांग, ताइवान और सियोल के बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। अमेरिकी बाजारों में गुरुवार के सत्र में तेजी देखने को मिली थी। कच्चे तेल के बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 87.88 डॉलर प्रति बैरल पर है।

रुपये में 9 पैसे की तेजी (Rupees Vs Dollar)

डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी का ट्रेंड देखने को मिल रहा है। रुपया आज 9 पैसे चढ़कर 81.52 के स्तर पर खुला। इससे पहले के सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट देखी गई थी और यह 81.63 स्तर पर बंद हुआ था।