लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में तीन चरण के मतदान से बेहद उत्साहित समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अब चौथे चरण वाले क्षेत्रों को मथ रहे हैं। तीसरे तथा चौथे चरण के मतदान की तारीख में कम अंतर होने के कारण सभी दल के नेताओं को एक ही दिन में कई सभाएं करनी पड़ रही है। चौथे चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में आज शाम छह बजे तक प्रचार का अंतिम समय होने के कारण भी नेता मोर्चे पर डटे हैं।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को हरदोई के संडीला के साथ ही रायबरेली, अमेठी और सुलतानपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। सपा मुखिया हरदोई के संडीला में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद रायबरेली के सलोन ऊंचाहार में उनकी सभा होगी। यहां से पूर्व मंत्री मनोज पाण्डेय सपा के प्रत्याशी हैं। इसके बाद अखिलेश यादव सुल्तानपुर पहुंचेंगे। जहां पर उनका हवाई पट्टी, गौरीगंज, तिलोई तथा जगदीशपुर में सभा होगी।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीन चरणों के बाद चौथे चरण के चुनाव प्रचार का शोर आज शाम थम जाएगा। सभी सियासी दलों ने आज अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज हरदोई, रायबरेली और सुल्तानपुर में रैलियों को संबोधित करेंगे।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सात चरण में मतदान होना है। तीन चरण का मतदान होने के बाद अब 23 फरवरी को चौथे चरण का मतदान होना है। चौथे चरण में 23 फरवरी को रुहेलखंड के पीलीभीत के साथ अवध क्षेत्र के लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव व रायबरेली में मतदान होगा। 23 को ही फतेहपुर के साथ बांदा में भी मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे।