News TOP STORIES पटना बिहार

Bihar Panchayat Chunav : तीसरे चरण का मतदान, 35 जिलों में 50 ब्लॉक पर 81616 उम्मीदवारों का होगा फैसला


  •  बिहार पंचायत चुनाव के तीसरे चऱण में शुक्रवार को 35 जिलों के 50 ब्लॉक पर मतदान हो रहा है। इस चरण में कुल 81616 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। मतदाताओं में सुबह से जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। हालांकि नवादा के एक गांव में चुनाव का बहिष्कार किया गया है। राज्य चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। इस चरण में 30,38,427 पुरुष मतदाता, 27,59,756 महिला मतदाता और 196 अन्य मतदाता समेत कुल 57,98,379 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस चरण में कुल 23,128 सीटों पर मतदान होगा। इनमें पंचायत सदस्य की 10240, पंच की 10240, मुखिया की 753, पंचायत समिति सदस्य की 1034, सरपंच की 753 और जिला परिषद सदस्य की 108 सीटों पर चुनाव होगा। वोटों की गिनती 10 व 11 अक्टूबर को होगी।