Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

UP: त्योहारी सीजन में सब्जियों के दाम आसमान पर,


  • एक तरफ जहां डीजल और पेट्रोल की कीमतें आसमान छूने लगी हैं तो वहीं दूसरी तरफ सब्जियों की कीमत में भी आग लग चुकी है. पिछले एक सप्ताह की बात करें तो सब्जियों की कीमत पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह तकरीबन डेढ़ गुनी हो चुकी है.कई सब्जियों के दाम तो 2 गुना तक बढ़ गए हैं.

लगातार बढ़ते दामों की वजह से आम लोगों के किचन का बजट प्रभावित हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ सब्जी व्यवसायियों का कहना है कि सब्जी की कीमतों में बढ़ोतरी पिछले दिनों हुई लगातार बारिश की वजह से हुई है.

चंदौली में डेढ़ गुनी से दो गुनी महंगी हुई सब्जियां
पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में सब्जियों के दाम में लगातार वृद्धि हो रही है. शहर के दीनदयाल नगर स्थित सब्जी मंडी में सब्जी की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. पिछले 1 सप्ताह की तुलना में प्याज, टमाटर, गोभी, लौकी, तरोई, परवल, भिंडी, खीरा, गाजर, बैगन आदि सब्जियों की कीमतें डेढ़ गुने से ज्यादा बढ़ गई है.

बताया जा रहा है कि सब्जियों की लगातार बढ़ रही कीमत पिछले दिनों लगातार हुई बारिश के चलते हो रही है. क्योंकि लगातार बारिश के चलते सब्जियां खेतों में ही खराब हो गई थीं और नई सब्जी आने में अभी कम से कम 1 से डेढ़ महीने का वक्त लगेगा. यही वजह है कि आवक कम होने के चलते सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं.