News TOP STORIES उत्तर प्रदेश लखनऊ

UP: नवरात्रि-दशहरा और चेहल्लुम के मद्देनजर योगी सरकार ने जारी किए नए दिशानिर्देश,


  1. UP Covid : उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले नियंत्रण में है. इस बीच त्योहारों का सीजन भी आ चुका है. ऐसे में राज्य सरकार ने इस बाबत दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं. योगी आदित्यनाथ ने नवरात्री व दशहरा के अवसर के मद्देनजर कानून व्यवस्था व सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं. साथ ही कोरोना महामारी का सख्ती से पालन हो इस कारण भी दिशानिर्देश जारी किए गए हैं.

राज्य सरकार में मुख्य गृह सचिव अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि दुर्गा पूजा पंडाल और रामलीला मंच के स्थान की अनुमति प्रदान करते समय इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि सार्वजनिक आवागमन प्रभावित न हो. दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना ऐसे स्थानों पर की जाए जो खाली हो. वहीं राज्य सरकार ने अपने दिशानिर्देश में बड़ी दुर्गा प्रतिमाओं पर रोक लगा दी है. वहीं मूर्तियों के आकार को छोटा रखने को भी कहा गया है. साथ ही मूर्तियों के विसर्जन को लेकर कहा गया है कि यथासंभव छोटे वाहनों का प्रयोग किया जाए और मूर्ति विसर्जन में कम से कम लोग शामिल हों.