Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

UP: नवरात्रि पर सजेंगे मां दुर्गा के पंडाल, योगी सरकार ने दी अनुमति,


नवरात्रि पर मां के पंडाल लगाकर पूजा अर्चना करने वालों के लिए अच्छी खबर है. इस बार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नवरात्रि पर मां के पंडाल बनाने और मूर्ति रखकर पूजा करने की अनुमति दे दी है. दरअसल, कोरोना के चलते पिछले साल इस तरह के धार्मिक आयोजन पर पूरी तरह से रोक थी.

भले ही योगी सरकार ने इस बार पंडाल सजाने की अनुमति दे दी हो, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते कोरोना से संबंधित गाइडलाइन का पालन करने की शर्त रखी गई है. उत्तर प्रदेश सरकार में धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री ने नवरात्रि पर मां के पंडाल रखने की अनुमति के फैसले के बारे में जानकारी दी.

खुले स्थान पर कार्यक्रम में पाबंदी नहीं

यूपी के राज्यमंत्री पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल (स्वतंत्र प्रभार) नीलकंठ तिवारी ने बताया कि पूजा पंडालों को लेकर गृह मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी की है. काफी छूटें दी गई हैं. उन्होंने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह तक कहा है कि खुले स्थान पर कार्यक्रम में कोई प्रतिबंध नहीं है.

नीलकंठ तिवारी ने कहा, मुख्यमंत्री योगी के निर्देशन में कोरोना पर प्रभावी ढंग से नियंत्रण पाया जा चुका है. ऐसे में गाइडलाइन्स में जो छूटें दी गई हैं, उनकी सुविधा मिलेगी. उन्होंने बताया कि गाइडलाइन में पंडाल में भीड़, मूर्ति के साइज जैसी तमाम जानकारियों के बारे में नियम बनाए गए हैं.