बरेली, । पीलीभीत में पूरनपुर विधानसभा के अंतर्गत घुंघचाई क्षेत्र के गांव दिलावरपुर में केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधाा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सपा सरकार में गुंडों और माफिया का राज चलता था। जनता को सुकून नहीं मिलता था। दिनदहाड़े लूट डकैती और महिलाओं से छेड़छाड़ की जाती थी। पीड़ितों की शिकायत पुलिस दर्ज नहीं करती थी। सपा सरकार में पुलिस थानों में गुंडा और माफिया को कुर्सी पर बिठाकर जलपान कराया जाता था लेकिन भाजपा की सरकार में गुंडागर्दी और माफियागिरी सब खत्म हो गई है।
उन्होंने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव आज मुफ्त बिजली देने की बात कह रहे हैं लेकिन जब इनकी सरकार थी, तब प्रदेश की जनता बिजली आने का इंतजार करती थी। बिजली नहीं मिल रही थी और गांव में ट्रांसफार्मर फुंक जाने पर लोगों को महीनों इंतजार करना पड़ता था। उपभोक्ताओं को गांव से चंदा इकट्ठा कर अपने ही ट्रैक्टर-ट्राली उसे जिले पर जाकर ट्रांसफार्मर लाना पड़ता था। उन्होंने कहा कि जब से योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है, तब से जिला मुख्यालय पर 24 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली मिल रही है अगर किसी गांव का ट्रांसफार्मर फुंक भी जाता है तो 48 घंटे में ट्रांसफार्मर लगाने का काम किया जाता है। उन्होंने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव बुलडोजर बुलडोजर करते हैं लेकिन शायद उन्हें मालूम नहीं है कि योगी जी के पास दो बुलडोजर है। एक बुलडोजर सड़कों पर विकास करने के लिए चलता है और दूसरा बुलडोजर गुंडा माफियाओं ने जो अवैध रूप से संपत्ति इकट्ठे की है ऐसी संपत्ति को ध्वस्त करने के का काम करता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता सुरक्षा अमन सुकून चाहती है जो सपा की सरकार में नहीं मिला है लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार में प्रदेश की जनता को अमन सुकून और सुरक्षा सब कुछ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में अगर सपा सरकार होती तो बीमारी से कम लोग भुखमरी से ज्यादा मौतें होतीं। योगी की सरकार में सबको घर बैठे खाना, दवाई दिलाई गई है। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को अधिक से अधिक वोट देने के लिए कहा।