ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर थाना क्षेत्र के साकीपुर गांव के पास बाइक सवार दो लड़कों ने 26 वर्षीय शिक्षक को गोली मार दी। इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक, गोली शिक्षक के कान के नीचे लगी है। गोली लगने से घायल शिक्षक रकीब हुसैन को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनीति ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित स्वजन से बातचीत कर उन्हें हर संभव कार्रवाई का आश्वासन दिया है। रकीब हुसैन मॉडर्न पब्लिक स्कूल में अध्यापक हैं। वह घर पर भी ट्यूशन पढ़ाते हैं।
एक ने लगाया हुआ था हेलमेट
बाइक सवार दो लड़कों में एक हमलावर ने हेलमेट लगा रखा था। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 26 वर्षीय स्कूल शिक्षक को कथित तौर पर कुछ व्यक्तिगत विवाद के कारण दो लड़कों ने गोली मार दी। यह घटना सुबह करीब नौ बजे के आसपास हुई, जब शिक्षक और लड़के साकीपुर गांव में स्कूल से करीब 100 मीटर दूर सड़क पर बातचीत कर रहे थे।
एजेंसी के अनुसार, एक गोली शिक्षक के कान के निचले हिस्से को छूती हुई निकल गई, घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। बता दें कि रकीब हुसैन सूरजपुर इलाके में चांद वाली मस्जिद गली में रहते हैं और वारदात के वक्त वह सुशील मॉडर्न स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में करीब 17 साल की उम्र के दो लड़के उससे बात करने आए और बाद में उन पर गोलियां चला दीं।
पुराने विवाद को लेकर मारी गोली
पुलिस का कहना है कि वे दोनों पक्षों के बीच पिछले विवाद के लिंक सहित सभी एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं और हमले में शामिल दोनों लड़कों की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और कानून-व्यवस्था बनी हुई है।
(नोट- यह जानकारी जागरण संवाददाता और समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट से बनाई गई है।)