बागपत, । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सपा-बसपा काल में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था देश के सातवें नंबर पर थी। आज यह दूसरे नंबर पर है। पांच साल का मौका दीजिए यह अर्थव्यवस्था नंबर एक पर होगी।
लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि
बागपत में उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देकर की। इसके बाद कहा कि यह चुनाव उत्तर प्रदेश के भविष्य को आगे ले जाने का चुनाव है। एक ओर जात-पात की बात कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास है। दूसरी ओर हमने उत्तर प्रदेश को बदलने और विकास के रास्ते पर ले जाने का काम किया है। अकेले बागपत में ही 3400 करोड़ के विकास कार्य कराए गए हैं। कहा कि ‘अखिलेश बाबू जरा कान खोलकर सुन लो। उत्तर प्रदेश के एक लाख 42 हजार लोगों के घरों में बिजली नहीं आई थी, यहां बिजली लाने का काम मोदी जी ने किया। दो करोड़ घरों में शौचालय पहुंचाने का काम किया है। 82 लाख गरीबों को घर देने व एक करोड़ 80 लाख महिलाओं को गैस सिलेंडर देने का काम किया। मोदी जी ने इन योजनाओं को भेजा और योगी जी ने आप तक पहुंचाया।’ 15 साल में उत्तर प्रदेश देश के सातवेंं नंबर की अर्थव्यवस्था था। आज उप्र दूसरी नंबर की अर्थव्यवस्था है। पांच साल का मौका दीजिए यह अर्थव्यवस्था नंबर एक पर होगी। पांच साल में हमने यूपी को श्रेष्ठ यूपी बनाया है।