TOP STORIES

UP में गंगा किनारे के इलाके में 1000 कि.मी. तक किया गया high alert,


नई दिल्ली। चमौली जिले के रैणी गांव में ग्लेशियर टूटकर ऋषिगंगा नदी में गिरने पूरे इलाके में बाढ़ आ गई है। जिससे बड़ी संख्या में तबाही हुई है। अब इस बाढ़ के प्रभाव को देखते हुए उत्तरप्रदेश सरकार ने गंगा किनारे के इलाके में 1000 कि.मी. तक हाईएलर्ट जारी किया है। उत्तरप्रदेश सरकार ने गंगा किनारे के अधिकांश हिस्सों को खाली करा लिया है। बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभी हाल में चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि गंगा नदी में अलकनंदा नदी भी मिलती है इसलिए गंगा के किनारों का विशेष ध्यान रखा जाए।