- बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में मुस्लिम धर्मगुरु के जनाजे में जमकर कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ी हैं। जिला काजी हजरत शेख अब्दुल हमीद मुहम्मद सालिमुल कादरी का इंतकाल होने के बाद उनके जानाजे में करीब 20 हजार लोग उमड़ पड़े। काफी लोग बिना मास्क के थे। सोशल डिस्टेंसिंग एकदम नदारद था।
उस दौरान तो पुलिस बेबस हो गई। हालांकि बाद में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।
ध्यान देने वाली बात है कि जिला काजी हजरत शेख अब्दुल हमीद मुहम्मद सालिमुल कादरी जीते जी सभी लोगों को निसम पालन की सीख देते रहे। हिंदू और मुस्लिम दोनों संप्रदाय में उनके प्रति सम्मान था। कई मसलों पर उन्होंने खुलकर सरकार का साथ दिया। कोविड को लेकर भी लोगों को बचने और नियम का पालन करने की सीख देते रहे। वहीं उनका इंतकाल होते ही लोगों ने कोविड नियमों किनारे रख भीड़ जुटा दी। जब वीडियो वायरल होने लगा तब पुलिस ने एक्शन लिया।